IPL 2017 का प्लेऑफ लाइन-अप तैयार, 16 को पहला क्वालिफायर मुकाबला

क्वालिफायर-1 की विजेता टीम सीधे फाइनल में चली जाएगी. जबकि हारी हुई टीम को एक और मौका मिलेगा.

Advertisement
आईपीएल ट्रॉफी आईपीएल ट्रॉफी

विश्व मोहन मिश्र

  • हैदराबाद,
  • 14 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

रविवार को आईपीएल के 10वें सीजन के प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई. प्लेऑफ के लिए चार टीमों का क्रम स्पष्ट हो गया. राइजिंग पुणे सुपरजायंट की किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत के साथ ही शीर्ष चार टीमें तय हो गई हैं. पुणे टॉप-2 टीम बनी. जबकि हैदराबाद और कोलकाता क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे.

देखिए अंक तालिका

टीम     मैच

Advertisement

  जीते

हारे

बेनतीजा

प्वाइंट

रन रेट

मुंबई     14

   10

4

0

20

+0.784

पुणे      14

   9

5

0

18

+0.176

हैदराबाद   14

   8

5

1

17

+0.599

कोलकाता 14

   8

6

0

16

+0.641

पंजाब    14

   7

7

0

14

-0.009

दिल्ली    14

   6

8

0

12

-0.512

गुजरात   14

   4

10

0

08

-0.412

बेंगलुरु   14

  3

10

1

07

-1.299

अब प्लेऑफ के क्वालिफायर-1 में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट आमने-सामने होंगे. जबकि एलिमनेटर में तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी.

क्वालिफायर-1 की विजेता टीम सीधे फाइनल में चली जाएगी. जबकि हारी हुई टीम को एक और मौका मिलेगा. वह क्वालिफार-2 में एलीमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ेगी.

प्लेऑफ लाइन-अप

क्वालिफायर-1: 16 मई

मुंबई इंडियंस vs राइजिंग पुणे सुपरजायंट

Advertisement

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 8.00PM

एलिमिनेटर: 17 मई

कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, 8.00PM

क्वालिफायर-2: 19 मई

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, 8.00PM

फाइनल: 21 मई

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद 8.00PM

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement