Phillip Hughes death anniversary: क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की सातवीं बरसी, फैंस ने भावुक होकर दी श्रद्धांजलि

क्रिकेट इतिहास के सबसे दुखद दिनों में 27 नवंबर का दिन भी एक है. सात साल पहले आज ही के दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज जिंदगी की जंग हार गए थे. सिडनी में खेले गए शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान चोट लगने के दो दिन बाद ह्यूज ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Advertisement
Phillip Hughes (File) Phillip Hughes (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की सातवीं पुण्यतिथि
  • घरेलू मैच के दौरान चोट लगने के बाद हुई थी मोत

Phillip Hughes Death Anniversary: 27 नवंबर का दिन क्रिकेट इतिहास के सबसे दुखद दिनों में से एक है. सात साल पहले आज ही के दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज जिंदगी की जंग हार गए थे. सिडनी में खेले गए शेफिल्ड शील्ड मैच के दौरान चोट लगने के दो दिन बाद ह्यूज ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

उस मुकाबले में 25 नवंबर 2014 को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल रहे फिल ह्यूज को न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाज शॉन एबॉट की बाउंसर गेंद हेलमेट के निचले हिस्से में सिर से टकराई. उस वक्त ह्यूज 63 रन बनाकर खेल रहे थे. बॉल लगने के बाद ह्यूज अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. दो दिन बाद 27 नवंबर को 25 वर्षीय ह्यूज दुनिया से चल बसे.

Advertisement

ह्यूज की सातवीं पुण्यतिथि पर क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. फैंस दिवंगत ह्यूज के लिए भावुक ट्वीट्स कर रहे हैं.

3 दिसंबर 2014 को ह्यूज के गृहनगर मैक्सविल में उनकी अंत्येष्टि हुई थी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर के क्रिकेटर, राजनेता एवं अन्य नामी-गिरामी हस्तियां मौजूद रहीं. तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने ह्यूज के भाई और पिता के साथ पार्थिव शरीर को कंधा दिया था.

ह्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट मैचों में 32.65 की औसत से 1535 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और सात अर्धशतक निकले. वहीं 25 वनडे इंटरनेशनल मैचों में ह्यूज ने दो शतक और चार अर्धशतक की मदद से 826 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में ह्यूज का एवरेज 35.91 का रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement