फिक्सिंग का बैन झेलकर लौटे खिलाड़ी पर हफीज ने उठाए सवाल, PCB ने लगाई क्लास

हफीज ने शर्जील को स्पॉट फिक्सिंग के कारण ढाई साल का प्रतिबंध झेलने के बाद राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का एक और मौका देने के पीसीबी के फैसले की आलोचना की थी.

Advertisement
Mohammad Hafeez Mohammad Hafeez

aajtak.in

  • कराची,
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दागी शर्जील खान की वापसी पर सवाल उठाने के लिए मोहम्मद हफीज को लताड़ लगाते हुए कहा है कि यह सीनियर ऑलराउंडर अपने साथी खिलाड़ियों की आलोचना करने और पीसीबी की राजनीति पर टिप्पणी करने के बजाय अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करे.

हफीज ने शर्जील को स्पॉट फिक्सिंग के कारण ढाई साल का प्रतिबंध झेलने के बाद राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का एक और मौका देने के पीसीबी के फैसले की आलोचना की थी. इससे दागी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह देने की पीसीबी की नीति को लेकर चर्चा छिड़ गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- वीरू के 'कोरोना मुक्त आसन' से हर कोई हैरान, दिया VIDEO मैसेज

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार पीसीबी सीईओ ने कहा, ‘वर्तमान खिलाड़ियों को अन्य खिलाड़ियों की आलोचना करने या क्रिकेट बोर्ड की नीतियों के बारे में बात करने के लिए सोशल मीडिया पर नहीं जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘वे विश्व क्रिकेट या क्रिकेट की विभिन्न चीजों को लेकर अपनी राय रख सकते हैं, लेकिन वे खिलाड़ियों और बोर्ड के सही और गलत के बारे में बात नहीं कर सकते. उन्हें यह क्रिकेट बोर्ड पर छोड़ देना चाहिए.’

शर्जील पर 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग में भ्रष्टाचार में अपनी भूमिका के कारण पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन बाद में पीसीबी ने उसकी सजा कम कर दी थी. हफीज ने कुछ साल पहले मोहम्मद आमिर की पाकिस्तानी टीम में वापसी पर भी सवाल उठाए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे धोनी? गावस्कर बोले- ऐसा संभव...

वसीम ने कहा कि हफीज को अन्य खिलाड़ियों के गलत और अच्छे पर बात करने के बजाय अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं निजी तौर पर मोहम्मद हफीज से बात करूंगा. मेरे विचार में उसे अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए. वह क्रिकेट के बारे में अपनी राय रख सकता है, लेकिन अन्य खिलाड़ियों के बारे में निजी राय नहीं दे सकता.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement