PBKS vs LSG: फिर फिसड्डी साबित हुए 27 करोड़ी ऋषभ पंत, बनाया IPL का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में रविवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजॉयंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में एक बार फिर लखनऊ की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है.

Advertisement
फिर फिसड्डी साबित हुए 27 करोड़ी ऋषभ पंत. फिर फिसड्डी साबित हुए 27 करोड़ी ऋषभ पंत.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में रविवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में एक बार फिर लखनऊ की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है. लेकिन इस हार से ज्यादा ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जिन्होंने एक बार फिर अपने बल्ले से सभी को निराश किया.

Advertisement

इस मुकाबले में जब एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे. तब पंत से एक कप्तानी पारी की उम्मीद थी.लेकिन पंत ने फिर निराश किया और अपना विकेट फेंककर चले गए. पंत के बल्ले से केवल एक रन ही निकले. इस पूरे सीजन उनका बल्ला खामोश ही रहा है.

पंत के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

पिछली 10 पारियों में उन्होंने महज 128 रन बनाए हैं, उनका औसत 12.8 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 99.22 रहा है. जो मौजूदा सीजन में कम से कम 60 गेंदों का सामना करने वाले 70 बल्लेबाज़ों में सबसे धीमा है. पंत की यह स्ट्राइक रेट आईपीएल जैसे तेज़-तर्रार फॉर्मेट के लिहाज़ से गंभीर चिंता का विषय है. IPL में जहां 150+ स्ट्राइक रेट अब आम बात बन चुकी है, वहीं ऋषभ का 100 से भी कम स्ट्राइक रेट यह दर्शाता है कि वे टीम के लिए रन गति बढ़ाने में विफल रहे हैं. इससे न केवल टीम की जीत की संभावनाओं पर असर पड़ा है, बल्कि पंत की कप्तानी और चयन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बैटिंग में फुस्स, कप्तानी में 'जीरो', लखनऊ के लिए सिरदर्द बने 27 करोड़ी ऋषभ पंत


दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज़ी लाइन-अप में ऋषभ पंत की भूमिका एक फिनिशर या मिडिल-ऑर्डर कंट्रोलर की रही है. लेकिन उनके खराब फॉर्म के चलते टीम को बार-बार बैकफुट पर आना पड़ा है. उनका खराब स्ट्राइक रेट मैच के अहम मोड़ों पर रन गति को धीमा करता है, जिससे विपक्षी टीमों को वापसी का मौका मिल जाता है.

IPL 2025 के मौजूदा चरण में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 11 में से 6 मैच गंवाए हैं, और पंत की व्यक्तिगत फॉर्म उन हारों में एक प्रमुख कारण रही है. कई मैचों में वे सेट होकर भी बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाए या तेज़ खेलने में असफल रहे. T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ऋषभ पंत की यह फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए भी चिंता का विषय बन सकती है. विकेटकीपिंग की भूमिका में अब संजू सैमसन, ईशान किशन और जितेश शर्मा जैसे कई विकल्प मौजूद हैं.

ऐसा रहा मैच

इस मैच में टॉस जीतकर लखनऊ की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन की तूफानी 91 रनों की पारी के बदौलत लखनऊ के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी लखनऊ की टीम 7 विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी.

Advertisement

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement