PAK vs AUS: वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को झटका, ये खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर कोरोना संक्रमित पाए गए है.

Advertisement
Ashton Agar (Getty) Ashton Agar (Getty)

aajtak.in

  • लाहौर,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • 29 मार्च से खेली जाएगी वनडे सीरीज
  • एश्टन एगर कोरोना संक्रमित

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में सीमित ओवरों की सीरीज शुरू होने से कुछ घंटे पहले मंगलवार को एक बड़ा झटका लगा. बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं .ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने कहा कि टीम के नियमित कोविड परीक्षण के दौरान फिजियोथेरेपिस्ट ब्रेंडन विल्सन का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस को कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण सोमवार को बाहर होना पड़ा था. 

Advertisement

लाहौर में खेली जाएगी सीमित ओवरों की सीरीज

इससे अब ऑस्ट्रेलिया के पास पहले मैच के लिए 13 फिट खिलाड़ी ही उपलब्ध रहेंगे. ऑलराउंडर मिशेल मार्श कूल्हे की चोट के कारण तीन मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी कोहनी की चोट के कारण बाहर हैं. तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क और अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की 1-0 से जीत के बाद सीमित ओवरों के मैचों के लिए विश्राम दिया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी ऐरन फिंच के हाथो में है. टेस्ट सीरीज में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया से सीमित ओवरों की सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. लगातार चोट और कोविड संक्रमण की वजह से ऑस्ट्रेलिया की योजनाओं को जरूर धक्का लगेगा. पहला वनडे मुकाबला 29 मार्च को लाहौर में ही खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे और 1 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पास वनडे सीरीज में दो लेग स्पिनर मौजूद हैं. टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले खेलने वाले मिचेल स्वेपसन के साथ एडम जाम्पा पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा संभालेंगे. स्वेपसन ने कराची टेस्ट में अपना डेब्यू किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement