Babar Azam Pakistan T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम की हालत बेहद खराब नजर आ रही है. बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने अब तक तीन में से सिर्फ एक ही मैच जीता है. अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान टीम को दूसरी टीमों की हार-जीत पर निर्भर रहना पड़ रहा है.
पाकिस्तान टीम ने हाल ही में नीदरलैंड को करारी शिकस्त दी है. इस वर्ल्ड कप में कप्तान बाबर आजम का बल्ला भी नहीं चल पा रहा है. उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 8 (4, 4, 0) रन ही बनाए हैं. इसको लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने तो बाबर को स्वार्थी कप्तान तक कह दिया है.
गंभीर के बयान पर अकरम ने दिया ये जवाब
गंभीर के बयान को लेकर पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए पूर्व कप्तान वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब मलिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अकरम ने तो ना गंभीर का पक्ष लिया और ना ही उनके खिलाफ बात कही. जबकि मलिक ने भी सुर में सुर मिलाते हुए बाबर पर ही तंज कस दिया.
दरअसल, एंकर ने वसीम अकरम से पूछा कि गंभीर ने बाबर को स्वार्थी कप्तान कहा है. इस पर वसीम अकरम ने कहा, 'यह उसकी राय है. गौतम गंभीर अपने आप में आईपीएल में एक सफल कप्तान रहा है. उसने केकेआर के लिए दो बार खिताब जीता है. बिल्कुल, वह अपने समय का टॉप प्लेयर्स में से एक रहा है. हर किसी को अपनी राय देने का अधिकार है और यह उनकी राय है.'
शोएब मलिक और वकार ने बाबर पर तंज कसा
वसीम अकरम की बात खत्म हुई ही थी कि शोएब मलिक ने बीच में अपनी राय भी रख दी. मलिक ने बाबर पर ही तंज कस दिया. पाकिस्तानी दिग्गज मलिक ने कहा, 'बैटिंग करेंगे. बैटिंग का शौक है, तो बाउंसर तो आएंगी ही.' इस पर पैनल में शोएब मलिक के बगल में बैठे वकार यूनिस ने कहा, '100 प्रतिशत सही.'
क्या कहा था गौतम गंभीर ने बाबर की कप्तानी पर?
पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान गौतम गंभीर ने कहा था, 'मेरी राय में, सबसे पहले आपको अपने बजाय अपनी टीम के बारे में सोचना चाहिए. यदि कुछ भी आपके मुताबिक नहीं हो रहा है, तो फिर आपको फखर जमान को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजना चाहिए. बतौर कप्तान स्वार्थी होना आसान है. बाबर और रिजवान के लिए ओपनिंग आकर कई सारे रिकॉर्ड बनाना आसान है. यदि आप लीडर (कप्तान) बनना चाहते हैं, तो आपको अपनी टीम के बारे में सोचना चाहिए.'
aajtak.in