PAK टीम से जुड़े पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद, मिला ये काम

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को एक साल के लिए स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है.

Advertisement
Mushtaq Ahmed (Twitter) Mushtaq Ahmed (Twitter)

aajtak.in

  • कराची,
  • 13 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को एक साल के लिए स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है. मुश्ताक का पहला काम अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह के साथ लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करके उन्हें श्रीलंका के खिलाफ कराची में दूसरे टेस्ट के लिये तैयार करना है.

पीसीबी ने पुष्टि की है कि यासिर को राष्ट्रीय टीम से आराम देकर लाहौर में नए स्पिन सलाहकार से मिलने को कहा गया है. टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट ले चुके यासिर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में है.

Advertisement

मुश्ताक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अंडर 16 और अंडर 19 के साथ घरेलू गेंदबाजों के साथ साल में 120 दिन काम करेंगे. वेस्टइंडीज टीम के स्पिन सलाहकार रह चुके मुश्ताक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पहले भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं.

49 साल के मुश्ताक ने अपने करियर के दौरान पाकिस्तान के लिए 52 टेस्ट मैचों में 185 विकेट निकाले थे, जबकि 144 वनडे में उनके हिस्से 161 विकेट आए थे. वह अब नई स्पिन प्रतिभा की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement