Virat Kohli and Rohit Sharma: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से कहर बरपा रखा है. भारतीय टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा ओपनिंग में शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभालते हैं. जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली एक विकेट के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आते हैं.
इस वर्ल्ड कप में रोहित और कोहली की यह जोड़ी आइकॉनिक फिल्म 'शोले' में रही जय और वीरू की तरह बन गई है. इनमें से कोई एक भी बल्लेबाज आउट होता है, तो दूसरा मोर्चा संभाल लेता है और दुश्मन यानी विपक्षी टीम की लंका लगा देता है.
हर एक मैच में कोहली या रोहित ने किया कमाल
यह बात हम नहीं बल्कि इस वर्ल्ड कप में खेले गए 7 मैच के आंकड़े खुद बता रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में अब तक हर एक मैच में रोहित या कोहली में से किसी ना किसी एक ने 80 या उससे ज्यादा का स्कोर जरूर बनाया है और अपनी टीम को जीत दिलाई है.
आप इस तरह समझ सकते हैं कि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके थे. तब कोहली ने मोर्चा संभाला और 85 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. मगर दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ, जिसमें रोहित ने 131 रनों की पारी खेली और कोहली 55 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
इस वर्ल्ड कप में अब तक के टॉप स्कोरर
क्विंटन डिकॉक - 7 मैच - 545 रन
विराट कोहली - 7 मैच - 442 रन
रचिन रवींद्र - 7 मैच - 415 रन
डेविड वॉर्नर - 6 मैच - 413 रन
रोहित शर्मा - 7 मैच - 402 रन
तीसरा मैच रोहित और चौथा कोहली ने जिताया
जबकि तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हुआ, जिसमें कोहली 16 रन बनाकर आउट हुए, तो रोहित ने मोर्चा संभाला और 86 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. इसके बाद चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ हुआ, जिसमें रोहित 48 रन बनाकर आउट हुए. तब कोहली ने मोर्चा संभाला और 103 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
कुछ ऐसा ही पांचवें मैच में हुआ. जब न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित 46 रन बनाकर चलते बने. तब कोहली ने 95 रनों की पारी खेलकर कीवी टीम से जीत छीन ली थी. इंग्लैंड के खिलाफ छठे मैच में कोहली खाता भी नहीं खोल सके थे. तब रोहित ने मोर्चा संभाला और 87 रनों की पारी खेलकर बड़ी जीत दिलाई.
गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ 7वें मुकाबले में रोहित शर्मा 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए थे. तब कोहली ने मोर्चा संभाला और 88 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया और जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.
हर एक मैच में रोहित या कोहली में से किसी एक ने 80+ स्कोर बनाया
पहला मैच Vs ऑस्ट्रेलिया - कोहली, 85 रन
दूसरा मैच Vs अफगानिस्तान - रोहित 131 रन
तीसरा मैच Vs पाकिस्तान - रोहित 86 रन
चौथा मैच Vs बांग्लादेश - कोहली 103* रन
पांचवां मैच Vs न्यूजीलैंड - कोहली 95 रन
छठा मैच Vs इंग्लैंड - रोहित 87 रन
सातवां मैच Vs श्रीलंका - कोहली 88 रन
इस वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.
श्रीबाबू गुप्ता