महिला क्रिकेट की 'क्रिस गेल'... जिसने जड़ा था तूफानी शतक, अब भी कायम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

डिएंड्रा डॉटिन महिला क्रिकेट की 'क्रिस गेल' कही जाती हैं. डॉटिन भी क्रिस गेल की तरह लंबे-लंबे छक्के जड़ने में माहिर हैं. डिएंड्रा डॉटिन ने अब तक 149 ओडीआई और 138 टी20I मैचों में हिस्सा लिया है.

Advertisement
Deandra Dottin (Photo- Getty Images) Deandra Dottin (Photo- Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. इसी कड़ी में 15 साल पहले आज (5 मई) ही के दिन आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2010 में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना था. तब सेंट किंट्स के वॉर्नर पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज की बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन ने चौके-छक्कों की बारिश कर दी थी.

डॉटिन का ये रिकॉर्ड अब भी कायम

Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस मुकाबले में डिएंड्रा डॉटिन ने 45 गेंदों में 112 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. डॉटिन ने अपनी शतकीय पारी में 9 छक्के और 7 चौके लगाए थे. इस दौरान डॉटिन ने सिर्फ 38 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. ये वूमेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी खिलाड़ी का सबसे तेज शतक रहा. डॉटिन का ये रिकॉर्ड अब भी कायम है. 

साथ ही वूमेन्स टी20 इंटरनेशनल के इतिहास का ये पहला शतक भी था. डिएंड्रा डॉटिन उस समय महज 18 वर्ष की थीं. खास बात रही कि उस इनिंग्स के दौरान डॉटिन ने अपने अंतिम पचास रन केवल 13 गेंदों में पूरे किए थे. डॉटिन की तूफानी इनिंग्स के दम पर वेस्टइंडीज ने उस मुकाबले में 5 विकेट पर 175 रन बनाए थे.

जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम चार विकेट पर 158 रन ही बना सकी और उसे 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान वेस्टइंडीज उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था. बता दें कि वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2010 में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियन बनी थी. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 3 रनों से पराजित किया था.

Advertisement

ऐसा है डॉटिन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

33 साल की डिएंड्रा डॉटिन महिला क्रिकेट की 'क्रिस गेल' कही जाती हैं. डॉटिन भी क्रिस गेल की तरह लंबे-लंबे छक्के जड़ने में माहिर हैं. क्रिस गेल को जहां 'यूनिवर्स बॉस' कहा जाता है, वहीं डॉटिन वूमेन्स क्रिकेट सर्किट में 'वर्ल्ड बॉस' के नाम से जानी जाती हैं. जून 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली डिएंड्रा डॉटिन ने अब तक 149 ओडीआई और 138 टी20I मैचों में हिस्सा लिया है.

वनडे इंटरनेशल में डिएंड्रा डॉटिन ने 30.03 की औसत से 3785 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 22 अर्धशतक निकले. वहीं टी20 इंटरनेशनल में डिएंड्रा डॉटिन के नाम पर 26.82 के एवरेज से 3004 रन दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में डॉटिन ने दो शतक और 14 अर्धशतक लगाए. डॉटिन ने वनडे इंटरनेशनल में 79 विकेट लिए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर 71 विकेट दर्ज हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement