Pakistan Team ODI World Cup: पाकिस्तान को सता रही है खिलाड़ियों के मेंटल हेल्थ की चिंता, टीम के साथ मनोचिकित्सक भी आ सकता है इंडिया!

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं. पीसीबी इस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम के साथ एक मनोचिकित्सक को भारत भेजने पर विचार कर रहा है.

Advertisement
Pakistan Team (@Getty Images) Pakistan Team (@Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में अब लगभग दो महीने बचे हैं. अबकी बार वर्ल्ड कप भारतीय जमीन पर 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं. वनडे वर्ल्ड कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है.

Advertisement

टीम के साथ भारत आ सकता है मनोचिकित्सक

उधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस वर्ल्ड कप के लिए बाबर आजम की टीम के साथ एक मनोचिकित्सक (Psychologist) को भारत भेजने पर विचार कर रहा है, ताकि उसके खिलाड़ी दबाव से निपट सकें. इस संबंध में अंतिम फैसला पीसीबी के कार्यकारी अध्यक्ष जाका अशरफ की कप्तान बाबर आजम से मुलाकात के बाद ही लिया जाएगा. बाबर फिलहाल लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में कोलंबो स्ट्राइकर के लिए खेल रहे हैं.

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, 'जाका अशरफ का मानना है कि खिलाड़ियों के साथ एक मनोचिकित्सक होना मददगार होगा. खासकर जब वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों या भारत दौरे पर बाहरी दबाव महसूस कर रहे हों. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए एक मनोचिकित्सक की उपस्थिति फायदेमंद होगी क्योंकि टीम 2016 के बाद पहली बार भारत का दौरा करने जा रही है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, 'जाका अशरफ जब पिछली बार (पीसीबी के) अध्यक्ष थे, तो उन्होंने खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए जाने-माने मनोवैज्ञानिक मकबूल बाबरी को बुलाया था. बाबरी 2012-13 के दौरे में टीम के साथ भारत गए थे. पीसीबी के अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए 2011 विश्व कप के लिए भारत की यात्रा से पहले भी खेल मनोचिकित्सक के साथ एक सत्र का आयोजन किया गया था. पाकिस्तान विश्व कप 2023 के अपने मैच हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद में खेलेगा.

शहबाज शरीफ ने गठित की थी समिति

वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की भागीदारी पर फैसला करने के लिए पीएम शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की थी. यह समिति शरीफ को अपनी सिफारिशें सौंपने से पहले भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के सभी पहलुओं, खेल और राजनीति को अलग रखने की सरकार की नीति तथा खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रशंसकों और मीडिया के लिए भारत में स्थिति पर चर्चा कर रही है. इस समिति के अन्य सदस्यों में खेल मंत्री अहसान मजारी, मरियम औरंगजेब, असद महमूद, अमीन उल हक, कमर जमान कैरा और पूर्व राजनयिक तारिक फातमी शामिल हैं.

भारत-पाकिस्तान मैच का बदलेगा शेड्यूल

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 15 नवंबर को अहमदाबाद में होना है, हालांकि सूत्रों के मुताबिक ये मैच अब एक दिन पहले आयोजित किया जा सकता है. इसके पीछे की वजह नवरात्रि का त्योहार है. भारत-पाकिस्तान मैच समेत कुल 6 मुकाबलों के शेड्यूल में बदलाव होगा, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है. वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अबतक सभी 7 मैचों में जीत मिली है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत सिर्फ एक बार पाकिस्तान के हाथों पराजित हुआ था.

Advertisement

वर्ल्ड कप के इन बड़े मैचों में होगा बदलाव!
- भारत Vs पाकिस्तान- 15 अक्टूबर से 14 अक्टूबर शिफ्ट होगा
- पाकिस्तान Vs श्रीलंका- 12 अक्टूबर से 10 अक्टूबर
- न्यूजीलैंड Vs नीदरलैंड्स- 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर
- इंग्लैंड Vs अफगानिस्तान- 14 अक्टूबर दोपहर से सुबह में शिफ्ट हो सकता है 
- न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेश- 14 अक्टूबर से 15 अक्टूबर
- डबल हेडर वाले दिन से कोई एक मैच 9 अक्टूबर को शिफ्ट किया जा सकता है

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement