NZ vs BAN : एजाज पटेल को न खिलाना पड़ा न्यूजीलैंड को भारी, बांग्लादेश 400 पार

माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले जा रहे बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने एक सपाट पिच पर स्पेशलिस्ट स्पिनर न होने का खूब फायदा उठाया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 400 रन ठोक दिए.

Advertisement
New Zealand vs Bangladesh (Getty) New Zealand vs Bangladesh (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • तीसरे दिन तक बांग्लादेश मजबूत
  • कीवी टीम के खिलाफ ठोके 400 रन
  • एजाज पटेल की कमी खली

माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले जा रहे बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने एक सपाट पिच पर स्पेशलिस्ट स्पिनर न होने का खूब फायदा उठाया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 401/6 रन ठोक दिए. 1 जनवरी से शुरू हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में कीवी टीम सिर्फ 328 रनों पर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने कीवी टीम के खिलाफ अहम बढ़त हासिल कर ली है. 

Advertisement

इसके पहले मोमिनुल हक बतौर स्पिनर भी कीवी टीम के 2 अहम विकेट निकाल कर बांग्लादेश के गेंदबाजों का बखूबी साथ निभाया था. मोमिनुल के साथ ओपनर महमूदुल हसन (78), नजमुल हसन (64) और लिटन दास (86) ने हाफ सेंचुरी जड़कर बांग्लादेश को एक मजूबत हालत में पहुंचा दिया है. मोमिनुल ने 244 गेंदों में 88 रन बनाए और कई अहम साझेदारियों में भागीदार रहे. न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर की कमी खल रही है. 

कीवी टीम ने मुंबई टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट हासिल करने वाले एजाज पटेल की जगह ऑलराउंडर रचिन रवींद्र के साथ उतरना मुनासिब समझा. कोच गैरी स्टीड ने भी कहा था कि वह कंडीशन के हिसाब से टीम का चयन कर रहे हैं. इस पुरे मुकाबले में नील वैग्नर के अलावा कोई दूसरा गेंदबाज विकेट हासिल करता नहीं दिखा. हालांकि ट्रेंट बॉल्ट के तीसरे दिन के अंत में 2  विकेट झटककर वैग्नर का साथ दिया.

Advertisement

बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 401 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश ने 73 रनों की अहम बढ़त भी हासिल कर ली है. मोमिनुल और लिटन दास के बीच पांचवे विकेट की साझेदारी को तोड़ने में कीवी टीम को काफी पसीना बहाना पड़ा. दोनों ने मिलकर 52 ओवरों बल्लेबाजी की और 158 रनों की साझेदारी की. दिन के अंत के कुछ ओवर पहले ट्रेंट बोल्ट ने मोमिनुल को LBW आउट कर साझेदारी को तोड़ा. 

चौथे दिन की शुरुआत में कीवी टीम जल्द ही बांग्लादेश के बाकी बचे 4 विकेट हासिल करने का प्रयास करेगी. बांग्लादेश के बल्लेबाजों के शानदार प्रयास के बाद अगर बांग्लादेश की गेंदबाजी पहली परी की तरह बेहतरीन रहती है तो टीम के पास इतिहास रचने का एक मौका बन सकता है. हालांकि न्यूजीलैंड अपने घरेलू कंडीशन पर किसी भी मुकाबले को अपनी ओर करने की माद्दा रखती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement