न्यूजीलैंड ने खिलाड़ियों को IPL में खेलने की मंजूरी दी, अलग-अलग टीमें चुनीं

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भागीदारी को मंगलवार को उसके क्रिकेट बोर्ड ने मंजूरी दे दी. न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही कोविड काल में कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए उपमहाद्वीप के दौरे और टी20 विश्व कप के लिए अलग-अलग टीमें चुनी हैं.

Advertisement
New Zealand Team (Getty) New Zealand Team (Getty)

aajtak.in

  • ऑकलैंड,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • 19 सितंबर से IPL के बाकी बचे हुए मैच खेले जाएंगे
  • उपमहाद्वीप के दौरे और T20 विश्व कप के लिए अलग-अलग टीमें चुनीं

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भागीदारी को मंगलवार को उसके क्रिकेट बोर्ड ने मंजूरी दे दी. न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही कोविड काल में कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए उपमहाद्वीप के दौरे और टी20 विश्व कप के लिए अलग-अलग टीमें चुनी हैं.

न्यूजीलैंड की पहली पसंद की टीम की अगुआई केन विलियमसन करेंगे, जो टी20 विश्व कप के बाद भारत का दौरा करेगी. टॉम लाथम के नेतृत्व में न्यूजीलैंड की एक अन्य टीम सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश और पाकिस्तान का दौरा करेगी, क्योंकि इसी दौरान 19 सितंबर से आईपीएल के बाकी बचे हुए मैच खेले जाएंगे.

Advertisement

टी20 विश्व कप के लिए चुने गए न्यूजीलैंड के अधिकतर खिलाड़ी उससे पहले आईपीएल में हिस्सा लेंगे. यह टी20 टूर्नामेंट यूएई में ही होने वाले विश्व कप के लिए अच्छी तैयारियां मुहैया कराएगा.

कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल और विश्व कप को भारत की बजाय यूएई में आयोजित करने का फैसला किया गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अब भी टी20 विश्व कप का मेजबान रहेगा.

सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर को पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे के लिए चुना गया था, लेकिन बाद में इस पर सहमति बनी कि भारत के टेस्ट दौरे को देखते हुए वह स्वदेश में रहकर ही तैयारियां करेंगे. न्यूजीलैंड 18 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगा.

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने बयान में कहा, ‘न्यूजीलैंड की टीम 23 अगस्त को बांग्लादेश के लिए रवाना होगी और भारत के टेस्ट दौरे में शामिल होने वाले खिलाड़ी वहां खेलने के बाद स्वदेश लौट जाएंगे.’

Advertisement

एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति देने के बारे में कहा, ‘यह व्यावहारिक रवैया है. हमने आईपीएल को लेकर हमेशा यथार्थवादी होने की कोशिश की है.’

भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और जैव सुरक्षित वातावरण में कुछ मामलों के पाए जाने के कारण मई में आईपीएल को स्थगित कर दिया गय था.

न्यूजीलैंड की टीमें इस प्रकार हैं -

आईसीसी टी20 विश्व कप और भारत के खिलाफ टी20 के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमिसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी, * एडम मिल्ने (किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर)

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे के लिए टीम: टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), फिन एलन, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी (केवल वनडे), स्कॉट कुगलेइजन, कोल मैककॉन्ची, हेनरी निकोल्स, अयाज पटेल, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स (केवल टी20), ब्लेयर टिकनर, विल यंग.

पाकिस्तान टी20 के लिए टीम: टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), फिन एलन, टॉड एस्टल, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, अयाज पटेल, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स, ब्लेयर टिकनर, विल यंग.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement