NZ tour of Aus: कड़े नियमों की वजह से टल गया कीवी टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

न्यूजीलैंड के प्रस्तावित ऑस्ट्रेलिया दौरे को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. न्यूजीलैंड टीम को 24 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना था और उसे ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेलना था.

Advertisement
Australia vs New Zealand (Getty) Australia vs New Zealand (Getty)

aajtak.in

  • ऑकलैंड,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST
  • अनिश्चितकाल के लिए टला कीवी टीम का दौरा
  • 24 जनवरी को जाना था ऑस्ट्रेलिया
  • 3 वनडे और 1 टी-20 मुकाबले की थी सीरीज

न्यूजीलैंड के प्रस्तावित ऑस्ट्रेलिया दौरे को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. न्यूजीलैंड टीम को 24 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना था और उसे ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेलना था. सीरीज का पहला वनडे 30 जनवरी को पर्थ के Optus Stadium में खेला जाना था. न्यूजीलैंड में कोरोना की वजह से कई ट्रैवेल रेस्ट्रिक्शन्स लगे हुए हैं, टीम 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से लौटती और उसे ठीक 8 दिन बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. 

Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच प्रस्तावित वनडे और टी-20 मुकाबले की सीरीज को लेकर आगे तारीख निर्धारित की जाएगी. न्यूजीलैंड में इस वक्त कोविड संक्रमण की वजह से कड़े नियम लागू हैं और टीम को ऑस्ट्रेलिया से वापस आने पर कड़े आइसोलेशन में रहने की जरूरत पड़ेगी.

न्यूजीलैंड को 17 फरवरी को टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी है. न्यूजीलैंड में अभी 'Omicron' की वजह से किसी भी यात्री को बाहर से आने के बाद 10 दिनों का आइसोलेशन पूरा करना पड़ता है. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जल्द ही इस सीरीज का और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का कार्यक्रम जारी करेगा. ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद श्रीलंका से घरेलू टी-20 सीरीज में भिड़ना है. न्यूजीलैंड ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली है और वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एशेज में इंग्लैंड को बुरी तरह से मात दी है. इसके पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीवी टीम जूनियर खिलाड़ियों की टीम भेजने पर भी विचार कर रही थी, लेकिन अब उसकी भी संभावनाएं खत्म हो गई हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement