ENG vs WI: आज से क्रिकेट के नए युग की शुरुआत, इंग्लैंड-विंडीज रचेंगे इतिहास

कोरोना वायरस महामारी के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा, जो भविष्य में क्रिकेट की दशा और दिशा भी तय करेगा.

Advertisement
ENG vs WI 1st Test (File Photo) ENG vs WI 1st Test (File Photo)

aajtak.in

  • साउथेम्पटन ,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

  • कोरोना महामारी के बीच आमने-सामने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज
  • लेकिन मैदान पर खिलाड़ियों में जोश भरने वाले दर्शक नहीं होंगे

कोरोना वायरस महामारी के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा, जो भविष्य में क्रिकेट की दशा और दिशा भी तय करेगा. क्रिकेट के सबसे पारंपरिक प्रारूप के जरिये खेल के नए युग का सूत्रपात होने जा रहा है.

Advertisement

ऐसा युग जिसमें मैदान पर खिलाड़ियों में जोश भरने वाले दर्शक नहीं होंगे. खिलाड़ी गले नहीं मिल सकेंगे. हफ्ते में दो बार कोरोना जांच होगी और खिलाड़ी होटल से बाहर नहीं जा सकेंगे. साउथेम्पटन में यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.

ENG vs WI: 117 दिन बाद क्रिकेट की वापसी, खाली स्टेडियम में दिखेंगे ये नए नजारे

यह मार्च के बाद पहला टेस्ट मैच भी होगा. एजियास बाउल पर खेला जा रहा यह मैच सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, उससे इतर भी कारणों से खेल की इतिहास पुस्तिका में दर्ज हो जाएगा. दर्शकों के बिना, बार-बार कोरोना वायरस जांच के बीच, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए होने वाले ये मैच भविष्य में मैचों और दौरों का ब्लूप्रिंट भी तैयार करेंगे.

अब मैदान पर दिखेंगे ये इतने सारे बदलाव -

Advertisement

केवल दोनों कप्तान बेन स्टोक्स- जेसन होल्डर तथा मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड टॉस के लिए बाहर जाएंगे. टॉस में कोई कैमरा नहीं होगा और न ही कोई हैंडशेक होगा. अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलबोरो अपनी गेंद लेकर जाएंगे. मैच के दौरान सेनेटाइजेशन ब्रेक होगा.

खिलाड़ी दस्ताने, शर्ट, पानी की बोतल, बैग या स्वेटर साझा नहीं कर सकते. कोई भी बॉल ब्वॉय नहीं होगा, और ग्राउंड स्टाफ मैदान पर खिलाड़ियों के 20 मीटर के दायरे में नहीं जाएगा.

टीम शीट्स डिजिटल होंगी. स्कोरर पेन और पेंसिल साझा नहीं करेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पहले ही गेंद पर लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. दो चेतावनियों के बाद, पांच रन का जुर्माना लगाया जाएगा.

'द टेलीग्राफ' ने ईसीबी के इवेंट्स निदेशक स्टीव एलवर्दी के हवाले से लिखा है कि यदि गेंद छह रन के लिए स्टैंड में चली जाती है, तो दस्ताने पहने टीम स्क्वॉड के ही खिलाड़ी इसे वापस फेंकेंगे, किसी और को इसे छूने की अनुमति नहीं होगी.

'द टेलीग्राफ' ने ईसीबी के इवेंट्स निदेशक स्टीव एलवर्दी के हवाले से लिखा है कि यदि गेंद छह रन के लिए स्टैंड में चली जाती है, तो दस्ताने पहने टीम स्क्वॉड के ही खिलाड़ी इसे वापस फेंकेंगे, किसी और को इसे छूने की अनुमति नहीं होगी.

Advertisement

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘इसमें एक भी चूक होने पर बहुत बड़ी हो जाएगी. इससे खेल की बहाली पर आगे असर पड़ेगा.’ स्टोक्स ने कहा कि चार महीने से लाइव क्रिकेट देखने को तरस रहे टीवी दर्शकों को मनोरंजन की सौगात देना भी दोनों टीमों की जिम्मेदारी होगा.

ये भी पढ़ें ... Happy birthday Sourav Ganguly: जब लॉर्ड्स की बालकनी से पूरी दुनिया ने देखी थी गांगुली की 'दादागीरी'

दोनों टीमें मैच के दौरान ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो अपनी कमीज की कॉलर पर लगाएंगी. वेस्टइंडीज की टीम नौ जून से यहां है और खिलाड़ी पहले मैनचेस्टर में पृथकवास पर थे. उन्होंने टीम के भीतर ही दो मैच खेलकर अभ्यास किया.

वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा,‘हम दूसरे देशों के लिए क्रिकेट की बहाली की रूपरेखा तय करेंगे.’ उन्होंने कहा,‘इस सीरीज की तैयारी के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तारीफ करनी होगी. देखते हैं कि दूसरे देश इससे क्या सीखते हैं.’ वेस्टइंडीज ने 1988 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, लेकिन पिछले साल कैरेबियाई सरजमीं पर हुई विजडन सीरीज 2-1 से जीती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement