NZ vs AUS 1st Test, Nathan Lyon: नाथन लायन ने रचा इतिहास.... न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बनाया ये धांसू रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई ऑफ-स्पिनर नाथन लायन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. लायन ने वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को पछाड़ दिया, जिन्होंने 519 विकेट चटकाए थे.

Advertisement
Nathan Lyon (@Getty Images) Nathan Lyon (@Getty Images)

aajtak.in

  • वेलिंग्टन,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑफ-स्पिनर नाथन लायन टेस्ट क्रिकेट में लगातार नए रिकॉर्ड बने रहे हैं. अब लायन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे वेलिंग्टन टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. लायन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. लायन ने वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को पछाड़ दिया, जिन्होंने 519 विकेट हासिल किए थे. 

Advertisement

नाथन लायन इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन (01 मार्च) टिम साउदी को आउट करके वॉल्श के आगे निकल गए. लायन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में चार विकेट लिए. 36 साल के लायन लायन ने अपने 128वें टेस्ट मैच में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.

लायन ऐसे तीसरे ऑफ-स्पिनर हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं. ऑफ-स्पिनर्स में मुरलीधरन और लायन के अलावा रविचंद्रन अश्विन भी 500 विकेट का अनूठा माइलस्टोन हासिल कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने भी 500 से ज्यादा विकेट लिए, हालांकि वे दोनों लेग-स्पिन गेंदबाजी करते थे.

नाथन लायन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने लिए. उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट दर्ज हैं. उनके बाद दूसरा नंबर तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का है, जिन्होंने टेस्ट मैचों में 563 विकेट चटकाए थे.

Advertisement

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट 

2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट

3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2024): 186* टेस्ट- 698* विकेट

4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट

5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट

6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट

7. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2024): 128* टेस्ट- 521* विकेट

8. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट

9. रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2024): 99* टेस्ट- 507* विकेट

कैमरन ग्रीन ने जड़ा यादगार शतक

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैमरन ग्रीन के नाबाद 174 रनों की बदौलत पहली पारी में 383 रन बनाए. जवाब में कीवी टीम अपनी पहली पारी में 179 रन ही बना सकी. यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 204 रनों की लीड मिली. इसके बाद दूसरे दिन स्टम्प तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 13 रन बना लिए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement