Moeen ali retirement Update: धोनी की टीम में शामिल ख‍िलाड़ी का संन्यास से मन ऊबा! टेस्ट क्रिकेट में की वापसी

Moeen Ali reversed Test retirement: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल रहे मोईन अली ने एशेज में खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस ले लिया है. मोईन अली की वापसी से अब ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ एशेज सीरीज में होगी. ऐसे में वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कंगारुओं की नाक में दम कर सकते हैं.

Advertisement
मोईन अली का टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट से वापसी का फैसला मोईन अली का टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट से वापसी का फैसला

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

England Moeen Ali reversed retirement : इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस ले लिया है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 जून से एजबेस्टन में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के लिए टीम से जुड़ गए हैं. मोईन अली हाल में आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हुए नजर आए थे. 

Advertisement

35 साल के मोईन ने 2021 में भारत दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा. मोईन अली को चोटिल स्पिनर जैक लीच की जगह टीम में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के स्पिनर लीच पीठ दर्द के कारण एशेज से बाहर हो गए.

इंग्लैंड क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, ‘हमने इस सप्ताह के शुरू में मोईन अली से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेने के लिए संपर्क किया. अब मोईन टीम से जुड़ने और फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए एक्साइटेड हैं.’ 5 मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से हो रही है. इस सीरीज का आख‍िरी मैच 27 जुलाई से 31 जुलाई के बीच होगा. 

Advertisement

मोईन अली का रिकॉर्ड 

आईपीएल 2023 की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे मोईन अली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के रूप में अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ सितंबर 2021 में ओवल में खेला था. उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, मोईन ने अभी तक 64 टेस्ट मैचों में 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उनके नाम पर 195 विकेट दर्ज हैं. वहीं मोईन अली ने आईपीएल 2023 में चेन्नई की टीम की ओर से 15 मैचों में 124 रन और 9 विकेट झटके थे. 

एशेज के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है

बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement