कैफ के घर आई नन्ही परी, सचिन समेत कई क्रिकेटरों ने दी बधाई

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ बेटी के पिता बने हैं. मंगलवार को ट्वीट कर उन्होंने ये जानकारी दी. इसके बाद कैफ को बधाईयों के संदेश की बाढ़ सी आ गई. कैफ को सचिन तेंदुलकर, आर.पी. सिंह, आकाश चोपड़ा समेत कई क्रिकेटरों ने बधाई दी.

Advertisement
कैफ बने बेटी के पिता कैफ बने बेटी के पिता

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ बेटी के पिता बने हैं. मंगलवार को ट्वीट कर उन्होंने ये जानकारी दी. इसके बाद कैफ को बधाईयों के संदेश की बाढ़ सी आ गई. कैफ को सचिन तेंदुलकर, आर.पी. सिंह, आकाश चोपड़ा समेत कई क्रिकेटरों ने बधाई दी.

कैफ ने किया था ट्वीट
मोहम्मद कैफ ने मंगलवार को ट्वीट किया कि हमें यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है, पूजा और मैं एक बेटी की पैरेंट्स बने हैं.

Advertisement

बधाइयों का अंबार
कैफ ने जैसे ही ये खबर ट्वीट की इसके बाद बधाइयों का अंबार-सा लग गया. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, आकाश चोपड़ा, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले समेत कई क्रिकेटरों ने बधाई दी.

2011 में हुई थी शादी
आपको बता दें कि मोहम्मद कैफ की शादी पूजा यादव से 2011 में हुई थी, पूजा एक पत्रकार हैं. वह नोएडा में ही कार्यरत हैं.

लगातार रहते हैं चर्चा में
गौरतलब है कि कैफ काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, हालांकि वह रणजी मैच खेल रहे थे. कैफ अपने ट्वीट के जरिये लगातार खबरों में बने रहते हैं, हाल ही में योगी आदित्यनाथ के यूपी का मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने उन्हें बधाई दी थी तो वहीं लखनऊ में टुंडे कबाब बंद होने पर भी उन्होंने काफी मजेदार ट्वीट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement