अगले साल IPL खेलना चाहता है ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, पहलगाम हमले के बाद चर्चा में बयान

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर का एक बयान चर्चा बटोर रहा है. आमिर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने की इच्छा जाहिर की है. आमिर पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए भाग ले रहे हैं.

Advertisement
मोहम्मद आमिर (Photo-Getty Images) मोहम्मद आमिर (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 मासूम पर्यटकों की मौत हुई. आतंकियों के इस कृत्य पर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस हमले के बाद केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में है और उसने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ बड़े फैसले लिए हैं.

Advertisement

IPL खेलने का सपना देख या ये पाकिस्तानी 

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का एक बयान चर्चा बटोर रहा है. आमिर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने की इच्छा जाहिर की है. मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस ब्रिटेन की नागरिक हैं. ऐसे में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को ब्रिटेन का पासपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जिससे उनके लिए आईपीएल में खेलने के दरवाजे खुल जाएंगे.

मोहम्मद आमिर ने जियो न्यूज से कहा, 'सचू कहूं तो अगर मुझे मौका मिला तो मैं आईपीएल में जरूर खेलूंगा. मैं यह बात खुलेआम कह रहा हूं. लेकिन अगर मुझे मौका नहीं मिला तो मैं पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलूंगा. अगले साल तक मैं आईपीएल में खेलने के योग्य हो जाऊंगा. अगर मौका मिला तो क्यों नहीं? मैं आईपीएल में खेलूंगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अगले साल आईपीएल और पीएसएल में टकराव होगा क्योंकि इस साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के चलते ऐसा हुआ. अगर मुझे पाकिस्तान सुपर लीग के लिए पहले चुना जाता है, तो मैं आईपीएल नहीं खेल पाऊंगा क्योंकि मुझे पीएसएल से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. अगर मुझे आईपीएल में पहले चुना जाता है, तो मैं उस लीग से भी बाहर नहीं निकल पाऊंगा.'

मोहम्मद आमिर, फोटो: (PSL)

मोहम्मद आमिर कहते हैं, 'अब, यह इस बात पर निर्भर करता है कि मुझे पहले किस लीग में चुना जाता है. अगर आईपीएल नीलामी पहले होती है और मुझे चुना जाता है, तो मैं पीएसएल में नहीं खेल पाऊंगा. अगर पीएसएल ड्राफ्ट पहले होता है और मुझे चुना जाता है, तो मैं पीएसएल से बाहर नहीं निकल पाऊंगा.'

बता दें कि 2008 आईपीएल सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ी खेले थे. उसके बाद दोनों देशों के बिगड़े संबंध एवं राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में मौका नहीं दिया गया है. पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद इस बात की बहुत कम संभावना है कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को दूसरे देश की नागरिकता लेने के बावजूद आईपीएल में खेलने की अनुमति देगा.

ऐसा है आमिर का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

Advertisement

मोहम्मद आमिर ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 119 विकेट, वनडे में 81 और टी20 इंटरनेशनल में 71 विकेट चटकाए. आमिर को सलमान बट और मोहम्मद आसिफ के साथ 2010 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2015 में आईसीसी ने समय से पहले ही आमिर पर लगा बैन हटा लिया था. आमिर पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए भाग ले रहे हैं.

ये पाकिस्तानी ब्रिटिश नागरिक बनकर खेल चुका IPL

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद ब्रिटेन की नागरिकता लेने के बाद आईपीएल में खेल चुके हैं. अजहर ने 2012-15 के दौरान कुल 23 आईपीएल मैचों में 388 रन बनाने के अलावा 29 विकेट लिए. इनमें से 22 मैच अजहर महमूद ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और एक मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement