साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय महिला टीम जबर्दस्त फॉर्म में है. मिताली राज का बल्ला खूब चल रहा है. टीम इंडिया ने पांच टी-20 मुकाबलों का दूसरा मैच मिताली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जीत लिया. इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से पीटा.
भारतीय महिलाओं ने अफ्रीका को फिर रौंदा, सीरीज में 2-0 की लीड
भारतीय टीम ने ईस्ट लंदन के बुफेलो पार्क में 143 रनों का लक्ष्य 19.1 ओवरों में एक विकेट खोकर (144 रन) हासिल कर लिया. टीम की दोनों ओपनर्स मिताली राज और स्मृति मंधाना (57 रन) ने शतकीय साझेदारी (106 रन) कर टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी.
मिताली ने अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक जमाया. वह 76 रन बनाकर नाबाद लौटीं. पिछले टी-20 में वह भी वह 54 रन बनाकर नाबाद रही थीं. इसके साथ ही मिताली टी-20 इंटरनेशनल में लगातार चार बार( 62, 73, 54* और 76* ) 50 से ज्यादा का स्कोर करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं. मिताली के नाम वनडे में भी सात लगातार अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है.
इससे पहले टॉस हारकर अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142/7 का स्कोर बनाया. सन लूस ने सर्वाधिक 33 रन बनाए. उनके अलावा कोई और प्लेयर बड़ा योगदान नहीं दे पाईं. भारत की ओर से पूनम यादव और अनुजा पाटिल ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि पूजा वस्त्राकर और शिखा पांडे ने 1-1 सफलता हासिल की.
विश्व मोहन मिश्र