AUS Vs SL T20: जब कोई बॉलर गेंद फेंकता है, तो वह कितनी ऊंची जा सकती है? स्टम्प, बाउंसर यानी बल्लेबाज के सिर या उससे ऊपर..नहीं. ये सवाल इसलिए पैदा हो गया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टी-20 मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बॉल डाली, जो उनके हाथ से छूट गई और लगभग 3 मीटर ऊंची पहुंच गई.
मिचेल स्टार्क की गिनती मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे तेज़ और घातक बॉलर्स में होती है. लेकिन मंगलवार को जब वह बॉलिंग कर रहे थे, तब उनके हाथ से गेंद छूट गई और बल्लेबाज, विकेटकीपर को चकमा देते हुए बाउंड्री के पार चली गई.
श्रीलंका की पारी का जब 18वां ओवर चल रहा था, उस वक्त पांचवीं बॉल डालने आए मिचेल स्टार्क के हाथ से बॉल छूटकर सीधा विकेटकीपर मैथ्यू वेड की तरफ गई. वो भी इसे पकड़ नहीं पाए और श्रीलंका को चार रन मिल गए.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ग्राफिक्स में भी इस बॉल की ऊंचाई दिखाई गई तो वह करीब तीन मीटर तक गई. वहीं, मिचेल स्टार्क की दूसरी बॉल से ये तो काफी बाहर जाती दिख रही थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मिचेल स्टार्क ऑफ कटर डालने की कोशिश में थे, तो ऊंगली घूमते वक्त बॉल उनके हाथ से फिसल गई.
ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में खेले जा रहे इस टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 121 रन ही बनाए हैं. श्रीलंका ने चालीस रन के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद वह इस झटके से उबर ही नहीं पाई. अंत में कप्तान दसुन सनाका की पारी की बदौलत स्कोर 121 तक पहुंच पाया.
aajtak.in