दोहरा शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल ने खोला राज- ऐसे पैदा हो गई रनों की भूख

मयंक अग्रवाल ने बताया कि मैंने अपने जेहन से असफलता का डर निकाल दिया है जिसके कारण मेरे अंदर बहुत बदलाव आया है. मन से डर को निकालने के बाद मेरे अंदर रनों की भूख पैदा हो गई, ऐसा भी समय रहा है जब मैं रन नहीं बना पाया. अब मैं जब भी सेट हो जाता हूं तो बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करता हूं.

Advertisement
Mayank Agarwal Mayank Agarwal

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 16 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

  • मयंक अग्रवाल ने 330 गेंदों में 243 रन बनाए
  • मयंक ने बताया- कैसे पैदा हुई रनों की भूख

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में असफलता के बारे में सोचना छोड़ दिया था जिसके कारण उनका खेल और निखरकर कर सामने आया है. अग्रवाल ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन दमदार बल्लेबाजी की और 243 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement

अग्रवाल ने कहा, 'मानसिकता की बात की जाए तो मैंने अपने जेहन से असफलता का डर निकाल दिया है जिसके कारण मेरे अंदर बहुत बदलाव आया है. मन से डर को निकालने के बाद मेरे अंदर रनों की भूख पैदा हो गई, ऐसा भी समय रहा है जब मैं रन नहीं बना पाया. अब मैं जब भी सेट हो जाता हूं तो बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करता हूं.'

अग्रवाल ने कहा, 'निश्चित रूप से मैंने अपने सफर का बहुत आनंद लिया है. मेलबर्न में मेरा पहला मैच खेलना बहुत खास था. मैंने टीम की जीत में योगदान दिया और भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती, इससे मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ.'

दोहरे शतक के बाद मयंक से 300 की मांग कर रहे थे कोहली, ये VIDEO हुआ वायरल

Advertisement

अग्रवाल ने कहा, 'यही वह भावना है जो मुझे और टीम के बाकी खिलाड़ियों को आगे बढ़कर टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रेरित करती है. मैं एक समय पर एक गेंद खेलने और जब तक संभव हो बल्लेबाजी करने का प्रयास करता हूं.'

बता दें कि मयंक अग्रवाल ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है. मयंक अग्रवाल ने 330 गेंद पर 243 रनों की पारी खेली और 28 चौकों के अलावा 8 छक्के लगाए. यह मयंक के टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक है.

मयंक अग्रवाल ने पिछले महीने विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 215 रन की पारी खेली थी. यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक था. अग्रवाल ने इस मैच में 371 गेंदों का सामना किया जिनमें 23 चौके और 6 छक्के लगाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement