दोहरे शतक के बाद मयंक से 300 की मांग कर रहे थे कोहली, ये VIDEO हुआ वायरल

मयंक अग्रवाल ने विराट की मांग को पूरा कर दिखाया और दोहरा शतक जड़ दिया, लेकिन इसके बाद भी कप्तान कोहली ने मयंक अग्रवाल को तीन सौ रन बनाने का इशारा किया.

Advertisement
मयंक अग्रवाल को इशारा करते कप्तान विराट कोहली (फोटो- ट्विटर) मयंक अग्रवाल को इशारा करते कप्तान विराट कोहली (फोटो- ट्विटर)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

  • मयंक अग्रवाल ने 330 गेंदों में 243 रन बनाए
  • कोहली ने तीन सौ रन बनाने का इशारा किया

इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने मयंक अग्रवाल (243) और अजिंक्य रहाणे (86) की बेहतरीन पारियों की मदद से बांग्लादेश पर 343 रनों की मजबूत बढ़त ले ली.

भारत ने पहले दिन बांग्लादेश को 150 रनों पर समेट दिया था. जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट खोकर 493 रन बना लिए हैं.

Advertisement

दूसरे दिन मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी का जलवा दिखा. मयंक ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ते हुए 243 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस मैच के दौरान विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल को इशारों-इशारों में ही दोहरा शतक लगाने को कहा.

मयंक अग्रवाल ने विराट की मांग को पूरा कर दिखाया और दोहरा शतक जड़ दिया, लेकिन इसके बाद भी कप्तान कोहली ने मयंक अग्रवाल को तीन सौ रन बनाने का इशारा किया. आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली इस मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए थे.

आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल 243 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 330 गेंदों में 28 चौके और 8 छक्के लगाए. अपना 8वां टेस्ट खेल रहे 28 साल के मयंक ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया.

Advertisement

उन्होंने अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में अपने करियर का पहला दोहरा शतक (215) जमाया था. मजे की बात है कि उन्होंने अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया था. मयंक अब अपने करियर में दो दोहरे शतक सहित 3 टेस्ट शतक जमा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement