इंग्लैंड टीम में बटलर और लीच की वापसी, अंतिम टेस्ट में एंडरसन को मिल सकता है आराम

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने भारत के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की.

Advertisement
Left-arm spinner Jack Leach. (@BCCI) Left-arm spinner Jack Leach. (@BCCI)

aajtak.in

  • मैनचेस्टर,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • भारत ने ओवल में 157 रनों से जीत दर्ज की
  • इस जीत से टीम इंडिया ने 2-1 से बढ़त बनाई

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने भारत के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की. बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. भारत ने ओवल में सोमवार को 157 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई.

Advertisement

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘चौथे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए सैम बिलिंग्स अपनी काउंटी टीम कैंट से जुड़ गए हैं.’

इंग्लैंड ने 2007 के बाद भारत से घरेलू धरती पर सीरीज नहीं गंवाई है और अब वह पांचवें मैच में दबाव में रहेगा.

पहले चारों मैच में खेलने वाले जेम्स एंडरसन को यदि विश्राम दिया जाता है तो मार्क वुड को उनकी जगह अंतिम एकादश में लिया जा सकता है.

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है- जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेन्स, जैक लीच, डेविड मालन, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement