KL Rahul on Sanjiv Goenka: संजीव गोयनका से तकरार के बाद पहली बार बोले LSG कप्तान केएल राहुल, कह दी ये बातें, VIDEO

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल की हाल में टीम माल‍िक संजीव गोयनका से जो बातचीत हुई थी, उसके बाद उनका एक वीडियो सामने आया है. इसमें केएल राहुल ने टीम माल‍िक के बारे में कई बातें कीं.

Advertisement
KL Rahul praise Sanjiv Goenka (Credit: JIO) KL Rahul praise Sanjiv Goenka (Credit: JIO)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

KL Rahul on Sanjiv Goenka Video: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL 2024) का मैच नंबर 57 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH) की बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 8 मई को हुआ था. इस मुकाबले में SRH ने LSG को 10 विकेट से श‍िकस्त दी थी. वहीं इस मैच में LSG के कप्तान केएल राहुल और टीम के माल‍िक संजीव गोयनका के बीच जो बातचीत हुई थी, उसे लेकर तमाम कयास लगाए गए थे. 

Advertisement

अब इस तकरार के करीब एक सप्ताह बाद लखनऊ टीम के माल‍िक संजीव गोयनका को लेकर केएल राहुल का एक वीड‍ियो चर्चा में हैं. इस वीडियो में केएल राहुल ने 8 मई को हुई कथ‍ित तकरार के बाद पहली बार एक वीडियो में टीम के माल‍िक संजीव गोयनका और लखनऊ टीम को लेकर बातें की हैं. वहीं उन्होंने दर्शकों से यह आह्वान किया कि वे टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम जरूर आएं. 

केएल राहुल ने इस वीडियो में कहा कि पिछले दो साल बतौर नई फ्रेंचाइजी हमारे लिए अच्छे गए हैं. हमारे पास टीम में नए कोच जस्ट‍िन लैंगर हैं. इसके साथ ही हमारे साथ टीम माल‍िक के तौर पर संजीव गोयनका हैं, उनके द्वारा बहुत ही कॉम्पिटेटिव फ्रेंचाइजी बनाई गई है. टीम का बैलैंस शानदार है. 

केएल राहुल ने आगे वीडियो में फैन्स को संबोध‍ित करते हुए कहा कि टीम का सपोर्ट करने जरूर आएं, जैसा कि आपने पहले किया है. आप जब तेज आवाज में टीम को चीयर करते हैं तो उससे एक बड़ा अंतर पैदा होता है. 

Advertisement

इससे पहले केएल राहुल को लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि टीम माल‍िक संजीव गोयनका से विवाद के बाद टीम से र‍िलीज किया जा सकता है. वहीं यह भी कहा जा रहा कि उन्हें संभवत: आगे के मैचों में कप्तानी नहीं करवाई जाएगी. दरअसल, उस मैच के बाद संजीव गोयनका के व्यवहार पर सवाल उठ रहे थे. SRH बनाम LSG  मैच के बाद केएल राहुल संजीव गोयनका के सामने असहाय दिखे.

वहीं वीडियो देख कमेंटेटर भी यह कहने से नहीं चूके कि इस तरह की बातचीत ड्रेस‍िंग रूम के अंदर बंद कमरे में होनी चाहिए. गोयनका राहुल के साथ अपनी इस बातचीत में बहुत गुस्से में दिख रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर वायरल हुआ था. 

क्लूजनर ने किया था बचाव

अब इसी मामले में लखनऊ टीम के असिस्टेंट कोच लान्स क्लूजनर ने कहा था कि यह कोई बड़ी बात नहीं, बल्कि सामान्य सी बात थी. क्लूजनर ने इस पूरे मामले में आजतक से बात करते हुए कहा था कि- मुझे 2 क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस तरह की बातचीत में कोई समस्या नहीं दिखती है. यह हमारे लिए चाय पर जोरदार चर्चा की तरह है. हमारे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. बता दें कि लखनऊ टीम ने 12 में से 6 मैच जीते हैं. वो अभी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement