'जश्न से जरूरी है जिंदगी...' बेंगलुरु हादसे पर कपिल देव ने दी ये सलाह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल विक्ट्री परेड के दौरान 11 लोगों की मौत पर गुरुवार को दिग्गज कपिल देव ने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि जीवन जश्न से ज्यादा जरूरी है. उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं के दौरान उचित सावधानी बरतने की सलाह दी.

Advertisement
कपिल देव ने बेंगलुरु हादसे पर जताया दुख. कपिल देव ने बेंगलुरु हादसे पर जताया दुख.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल विक्ट्री परेड के दौरान 11 लोगों की मौत पर गुरुवार को दिग्गज कपिल देव ने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि जीवन जश्न से ज्यादा जरूरी है. उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं के दौरान उचित सावधानी बरतने की सलाह दी. बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास अपने चहेते खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए करीब ढाई लाख लोग उमड़े थे, लेकिन इस दौरान मची अफरा-तफरी में 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

Advertisement

कपिल देव ने एक कार्यक्रम में न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "मुझे इस घटना से बहुत दुख हुआ. हमें एक-दूसरे से सीखना चाहिए. अगली बार जब ऐसा (विजय जुलूस) हो, तो लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. लोग गलतियां करते हैं. 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय कप्तान ने कहा कि ऐसी बड़ी घटनाओं का आयोजन करते वक्त सभी को संयम बरतना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बिना इजाजत RCB ने रखी विक्ट्री परेड, स्टेडियम में फ्री एंट्री का भी किया ऐलान... बेंगलुरु भगदड़ पर नया खुलासा!

क्या बोले कपिल देव

उन्होंने कहा, "गलती इतनी बड़ी नहीं होनी चाहिए कि आप मजा कर रहे हों और किसी की जान चली जाए. भविष्य में अगर कोई टीम जीतती है तो उसे संयम से मनाएं. जीवन जश्न से ज्यादा महत्वपूर्ण है. इसे इसी तरह समझें." कपिल ने उम्मीद जताई कि भारत आगामी इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करेगा.

Advertisement

टेस्ट सीरीज पर क्या बोले

उन्होंने कहा, "टीम अच्छी है. क्रिकेट टीम गेम है और अगर वे एक टीम की तरह खेलते हैं तो अच्छे नतीजे आएंगे. चाहे शुभमन गिल हो या जसप्रीत बुमराह... यह किसी एक खिलाड़ी की बात नहीं है, टीम की तरह खेलना ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन्हें शुभकामनाएं और उम्मीद करता हूं कि वे विजयी लौटें."

यह भी पढ़ें: 'पूरी तरह से टूट गया हूं, मेरे पास कहने को शब्द नहीं...', बेंगलुरु हादसे पर आई विराट कोहली की प्रतिक्रिया

कपिल ने कहा, "मुझे लगता है कि क्रिकेट एक निश्चित उम्र तक ही खेला जा सकता है, जैसे टेनिस या फुटबॉल 50-60 साल की उम्र में नहीं खेल सकते. लेकिन जब मैंने गोल्फ खेलना शुरू किया तो मुझे महसूस हुआ कि यह उम्र की कोई सीमा नहीं है और जब तक चाहो खेल सकते हो. एक खिलाड़ी के तौर पर यह शानदार है कि आप कुछ न कुछ खेलते रहें."
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement