कुलदीप को फिर नहीं मिलेगा मौका, अर्शदीप सिंह को मिल सकती है गुड न्यूज! ओवल टेस्ट से पहले गिल ने दिए ये बड़े संकेत

शुभमन गिल ने इससे पहले मैनचेस्टर टेस्ट की पूर्व संध्या पर भी यही रणनीति अपनाई थी, जहां अंशुल कम्बोज को डेब्यू का इशारा दिया गया था और वही हुआ. अब गिल की बयानबाज़ी से संकेत मिल रहे हैं कि अर्शदीप सिंह भी ओवल टेस्ट में अपना डेब्यू कर सकते हैं.

Advertisement
शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस. शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में होने वाले 5वें टेस्ट मैच से पहले कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि टीम का फाइनल प्लेइंग इलेवन (Playing XI) मैदान की पिच को आखिरी बार देखने के बाद ही तय किया जाएगा. शुभमन गिल ने इससे पहले मैनचेस्टर टेस्ट की पूर्व संध्या पर भी यही रणनीति अपनाई थी, जहां अंशुल कम्बोज को डेब्यू का इशारा दिया गया था और वही हुआ. अब गिल की बयानबाज़ी से संकेत मिल रहे हैं कि अर्शदीप सिंह भी ओवल टेस्ट में अपना डेब्यू कर सकते हैं.

Advertisement

अर्शदीप को मैनचेस्टर में खेलने की उम्मीद थी, लेकिन हाथ में चोट के कारण वे बाहर हो गए थे. अब गिल ने साफ कर दिया है कि अर्शदीप पूरी तरह फिट हैं और उन्हें तैयार रहने को कहा गया है. गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अर्शदीप सिंह को तैयार रहने को कहा गया है, लेकिन फाइनल XI पिच देखने के बाद तय होगी.

कुलदीप यादव को नहीं मिलेगा मौका?

इंग्लैंड ने पहले ही अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है जिसमें कोई फ्रंटलाइन स्पिनर शामिल नहीं है. इसका मतलब यह हो सकता है कि या तो पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार है या फिर इतनी सपाट है कि स्पिन का असर नहीं पड़ेगा. गिल ने भी यह संकेत दिया कि भारत दो स्पिनरों रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर  के साथ उतरेगा, जिससे यह साफ है कि कुलदीप यादव को मौका नहीं मिलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: स्टोक्स-आर्चर का बाहर होना इंग्लैंड के लिए कितना बड़ा झटका, आंकड़े देख गिल-गंभीर को मिलेगा सुकून

गिल ने कहा कि इंग्लैंड ने स्पिनर नहीं चुना है, हमारे पास जडेजा और वॉशी (वॉशिंगटन सुंदर) हैं जो काम कर सकते हैं.

ओवल टेस्ट के लिए भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कम्बोज, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर).
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement