वनडे में कुलदीप यादव का डेब्यू, बने भारत के पहले चाइनामैन बॉलर

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भारत के 217वें वनडे खिलाड़ी बन गए हैं. कुलदीप को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को पहले वनडे में अपना वनडे करियर शुरू करने का मौका दिया गया.

Advertisement
कुलदीप यादव कुलदीप यादव

केशवानंद धर दुबे

  • पोर्ट ऑफ स्पेन,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भारत के 217वें वनडे खिलाड़ी बन गए हैं. कुलदीप को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को पहले वनडे में अपना वनडे करियर शुरू करने का मौका दिया गया. वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के साथ ही कुलदीप यादव भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज बन गए हैं.

भारत के पहले चाइनामैन बने कुलदीप
दरअसल कुलदीप यादव एशिया के दूसरे और भारत के पहले लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए वनडे क्रिकेट खेला हो. कुलदीप यादव से पहले श्रीलंका के लक्षण रंगिका यह रिकॉर्ड बना चुके हैं. 26 वर्षीय लक्षण रंगिका ने 21 अगस्त 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था.

Advertisement

IPL और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
कुलदीप यादव यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा हैं. आईपीएल 10 में भी कुलदीप यादव का प्रदर्शन शानदार रहा था. आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए कुलदीप यादव ने 12 मैचों में 12 विकेट हासिल किए थे.

इसी साल हुआ था टेस्ट डेब्यू
कुलदीप ने इस साल मार्च में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट करियर शुरू किया था और अपने ही मुकाबलें में कुलदीप यादव 4 बड़े विकेट हासिल करने में सफल रहे थे. इस मैच में उन्होंने कुल चार विकेट लिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement