KL Rahul: चैम्पियंस ट्रॉफी से IPL तक... KL राहुल ने पलटा अपनी तकदीर का पासा, व्हाइट बॉल क्रिकेट में मचाई धूम

पिछले कुछ समय तक टीम के लिए अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए जूझ रहे केएल राहुल ने चैम्पियंस ट्रॉफी से लेकर आईपीएल तक जिस तरह अपनी तकदीर का पासा पलटा है, वह उनके जैसा तकनीकी कौशल का धनी बल्लेबाज ही कर सकता है.

Advertisement
KL Rahul (PTI) KL Rahul (PTI)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

आईपीएल 2025 के 24वें मैच में केएल राहुल ने यादगार पारी खेली, जिससे दिल्ली कैपिटल्स (DC) का इस सीजन में अजेय रहने का सिलसिला बरकरार रहा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आईपीएल मैच में केएल राहुल ने चिन्नास्वामी की पेचीदा पिच पर 175.47 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाकर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से जीत दिलाई.

Advertisement

पिछले कुछ समय तक टीम के लिए अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए जूझ रहे केएल राहुल ने चैम्पियंस ट्रॉफी से लेकर आईपीएल तक जिस तरह अपनी तकदीर का पासा पलटा है, वह उनके जैसा तकनीकी कौशल का धनी बल्लेबाज ही कर सकता है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में केएल राहुल अपने करामाती प्रदर्शन से जरूर लुभाया है. टीम के लिए विकेटकीपिंग से लेकर ओपनिंग और मिडल ऑर्डर तक बिना शिकायत के वह सब कुछ करने के लिए तैयार रहते हैं.

आरसीबी को उसके गढ़ में हराने के बाद जिस तरह मैदान पर सर्कल बनाकर बीच में उन्होंने अपना बल्ला ठोककर जश्न मनाया, उससे साबित होता है कि सीमित ओवरों के प्रारूप में वह अपने हुनर का लोहा मनवाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने बाद में यह भी कहा, ‘यह मेरा घरेलू मैदान है और मैं दूसरों से बेहतर इसे जानता हूं.’

Advertisement


यह कहना आसान है कि कर्नाटक का होने के कारण हालात से वाकफियत से उन्हें तेजी से रन बनाने में मदद मिली. हो सकता है कि ऐसा हुआ हो, लेकिन सिर्फ यही कारण नहीं है.

वह दिल्ली टीम की बल्लेबाजी की धुरी बने हैं तो अपने तकनीकी कौशल के दम पर. उन्होंने गुरुवार को एक बार फिर साबित कर दिया कि टीम का उन पर भरोसा बेमानी नहीं है.

जोश हेजलवुड को 15वें ओवर में तीन चौकों और एक छक्के समेत 22 रन लेकर उन्होंने मैच का पासा दिल्ली के पक्ष में पलट दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक चार मैच खेले हैं और उसने एक भी हार नहीं झेली है. केएल राहुल तीन पारियों में 185 रन बना चुके हैं. 

आरसीबी के मेंटोर दिनेश कार्तिक ने राहुल की पारी की तारीफ करते हुए कहा ,‘टी20 में अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ समय में ऐसा बखूबी किया है. मेरा मानना है कि वह उच्च स्तर का मध्यक्रम का बल्लेबाज हैं.’ उन्होंने कहा ,‘उनके पास कौशल हमेशा से था, लेकिन अब वह और स्वतंत्रता से खेल रहे हैं. उन्हें देखकर अच्छा लग रहा है.’

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement