KKR vs PBKS: काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी, ईडन गार्डन्स में एक मिनट का मौन...पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को ऐसे दी गई श्रद्धांजलि

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Advertisement
काली पट्टी बांधकर उतरे सभी खिलाड़ी. (सोशल मीडिया) काली पट्टी बांधकर उतरे सभी खिलाड़ी. (सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखा और मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे.

दरअसल, कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए इस मैच में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की ओर से यह पहल की गई. मैच शुरू होने से पहले पूरे स्टेडियम में एक मिनट का मौन रखा गया और दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे.

Advertisement

ईडन बेल भी नहीं बजी

ईडन गार्डन्स में हर बड़े मैच से पहले परंपरागत 'ईडन बेल' बजाने की परंपरा है. यह परंपरा दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए मैच के शुभारंभ का संकेत होती है. लेकिन इस बार, पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस रस्म को भी टाल दिया गया. स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक भी मौन रखा. इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.


कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement