LSG के लिए तुरुप का इक्का हैं मिचेल मार्श, ऋषभ पंत से 8 गुना कम कीमत, लेकिन प्रदर्शन 14 गुना ज्यादा, 5 पारियों में जड़ी 4 फिफ्टी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ हुआ. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने कोलकाता के गेंदबाजों को जमकर धोया. खासकर मिचेल मार्श ने तूफानी बल्लेबाजी की, जिन्होंने 48 गेंदों में 81 रन ठोक दिए.

Advertisement
आईपीएल में मिचेल मार्श का तूफान, पंत से 14 गुना बेहतर प्रदर्शन. आईपीएल में मिचेल मार्श का तूफान, पंत से 14 गुना बेहतर प्रदर्शन.

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ हुआ. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने कोलकाता के गेंदबाजों को जमकर धोया. खासकर मिचेल मार्श ने तूफानी बल्लेबाजी की, जिन्होंने 48 गेंदों में 81 रन ठोक दिए. लेकिन ये पहला मौका नहीं  है जब मिचेल मार्श के बल्ले का जलवा देखने को मिला हो. इस सीजन मिचेल मार्श अलग ही अंदाज में खेल रहे हैं. पिछली 5 पारियों में मार्श ने 4 फिफ्टी जड़ी है. उनके बल्ले से अबतक कुल 265 रन निकले हैं.

Advertisement

पंत से 8 गुना कम है कीमत

इस सीजन आईपीएल की सबसे बड़ी बोली ऋषभ पंत के लिए हुई. लखनऊ की टीम ने पंत को 27 करोड़ की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा. वहीं, मिचेल मार्श 3.4 करोड़ में लखनऊ के साथ जुड़े. यानी दोनों खिलाड़ियों की कीमत की तुलना करें तो पंत मार्श की तुलना में 8 गुना महंगे हैं.

लेकिन प्रदर्शन 14 गुना ज्यादा

लेकिन पंत और मार्श के प्रदर्शन की तुलना करें तो 8 गुना कम कीमत के बावजूद मार्श का प्रदर्शन उनसे 14 गुना ज्यादा है. मार्श ने पिछली 5 आईपीएल पारियो में 4 फिफ्टी जड़ी है. जबकि पंत की बात करें तो पिछली 4 पारियों में उनके बल्ले से केवल 19 रन ही बन सके हैं. पंत लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.

पंत का डिफेंसिव अप्रोच बन रहा 'सिरदर्द'

Advertisement

लखनऊ-कोलकाता के बीच खेले गए मैच में मार्श के आउट होने के बाद लखनऊ अच्छी स्थिति में थी. विकेट गिरने के बाद उम्मीद थी की पंत बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे और बचे 5 ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी करेंगे. लेकिन पंत ने समद को भेज दिया. पिछले कई मैचों में ऐसा ही देखने को मिला है. पंत देरी से बल्लेबाजी के लिए आते हैं और सस्ते में अपना विकेट फेंककर चले जाते हैं. 

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: म‍िचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement