IND vs BAN, Kanpur Weather Forecast: कानपुर में बारिश बिगाड़ेगी भारत-बांग्लादेश का खेल... जानिए कितने दिन बरसेंगे इंद्रदेव

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच सीरीज का सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. मगर इस टेस्ट से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है. यह मौसम को लेकर है. दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान इंद्रदेव जमकर बरस सकते हैं. अब यह सवाल उठता है कि क्या टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन बारिश की आशंका है? आइए जानते हैं जवाब...

Advertisement
रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो (@BCCI) रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो (@BCCI)

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

IND vs BAN, Kanpur Weather Forecast: भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने 280 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच सीरीज का सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. 

Advertisement

मगर इस टेस्ट से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है. यह मौसम को लेकर है. दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान इंद्रदेव जमकर बरस सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो मैच का नतीजा निकलना मुश्किल होगा. फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि क्या टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन बारिश की आशंका है? आइए जानते हैं इसी सवाल का जवाब...

27 सितंबर को कानपुर में मौसम का मिजाज

Accuweather.com के मुताबिक कानपुर में 27 सितंबर को बारिश की आशंका 92 प्रतिशत तक रहेगी. इस दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पूरी तरह बादल छाए रहने की आशंका 99 प्रतिशत है. हवाओं की गति 32 km/h तक रहेगी.

Advertisement

कानपुर टेस्ट में पहले 3 दिन भारी बारिश की आशंका

यदि Accuweather की मानें तो दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती 3 दिनों तक सबसे ज्यादा बारिश होने की आशंका है. पहले दिन 92 प्रतिशत, दूसरे दिन 80 और तीसरे दिन 59 प्रतिशत तक बारिश की आशंका जताई गई है. बाकी आखिरी दो दिन 3 और 1 प्रतिशत ही बारिश की आशंका रहेगी. ऐसे में पहले दिन मैच कराना सिरदर्द हो सकता है.

कानपुर में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बारिश का हाल

तारीख:   बारिश की आशंका
27 सितंबर:  92%
28 सितंबर: 80%
29 सितंबर:  56%
30 सितंबर:   3%
1 अक्टूबर:    1%

टेस्ट सीरीज के लिए भारत-बांग्लादेश के स्क्वॉड

बांग्लादेशी टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन, नईम हसन और खालिद अहमद.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement