आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है और उसने लगातार तीन मैच जीते हैं. जीत की खुशियों के बीच न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है. लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले कप्तान केन विलियमसन के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है.
विलियमसन विश्व कप में न्यूजीलैंड के अगले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे, जिनमें भारत के खिलाफ होने वाला मैच भी शामिल है. विलियमसन की अनुपस्थिति में टॉम लैथम कीवी टीम की कप्तानी करेंगे. विलियमसन शुक्रवार को चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान रन लेते समय चोटिल हो गए थे. मार्च में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान घुटना चोटिल होने के बाद विलियमसन का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था. वह 78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.
अगर विलियमसन अंगूठे की चोट से उबर जाते हैं तो नवंबर में होने वाले लीग चरण के अंतिम तीन मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा, 'एक्स-रे से यह पुष्टि हुई है कि विलियमसन के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर है. चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच के दौरान रन लेते समय थ्रो उनके अंगूठे पर लग गया था.
भारत के खिलाफ 22 अक्टूबर को कीवी टीम का मैच
ऐसा लगता है कि भाग्य विलियमसन का साथ नहीं दे रहा है. विलियमसन 18 अक्टूबर को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के अलावा 22 अक्टूबर को भारत के खिलाफ धर्मशाला और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 अक्टूबर को पुणे में होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे.
कीवी टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शानदार आगाज करते हुए अपने पहले मुकाबले में गत चैम्पियन इंग्लैंड को मात दी थी. फिर अपने दूसरे मैच में कीवी टीम ने नीदरलैंड्स को 99 रनों से करारी शिकस्त दी थी. वहीं अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया.
aajtak.in