डुमिनी ने तूफान की तरह ठोके 50 रन, बाल-बाल बचा युवराज का रिकॉर्ड

जेपी डुमिनी ने बारबडोस ट्राइडेंट्स की तरफ से खेलते हुए शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम त्रिनबैगो नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐसी विस्फोटक बैटिंग की जिसने हर किसी को रोमांचित कर दिया.

Advertisement
JP Duminy JP Duminy

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

  • जेपी डुमिनी ने सिर्फ 15 गेंदों में ठोक दिया अर्धशतक
  • डुमिनी के पास युवराज का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था

दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाज जेपी डुमिनी इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में धमाल मचा रहे हैं. गुरुवार को जेपी डुमिनी ने बारबडोस ट्राइडेंट्स की तरफ से खेलते हुए शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम त्रिनबैगो नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐसी विस्फोटक बैटिंग की जिसने हर किसी को रोमांचित कर दिया.

Advertisement

बच गया युवराज का रिकॉर्ड

जेपी डुमिनी ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. जेपी डुमिनी के पास युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था. ओवलऑल टी-20 की बात करें तो सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड युवराज सिंह, क्रिस गेल और हजरतुल्ला जजाई के नाम पर दर्ज है.वैसे तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम पर दर्ज है.

युवराज ने टी-20 विश्व कप के दौरान 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंद पर अर्धशतक जमाया था. लेकिन ओवलऑल टी-20 की बात करें तो वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर क्रिस गेल और अफगानिस्तान के हजरतुल्ला जजाई ने 12-12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है.

कैसी थी डुमिनी की तूफानी पारी?

जेपी डुमिनी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जमाया जो कि सीपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक है. डुमिनी ने सिर्फ 20 गेंदों पर 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अपनी आतिशी पारी में डुमिनी ने 4 चौके व 7 छक्‍के जड़ दिए.जेपी डुमिनी ने अपनी तूफानी पारी के दम पर बारबडोस ट्राइडेंट्स को 5 विकेट पर 192 रन के विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया.

Advertisement

बारबडोस ने नाइट राइडर्स को रौंदा

जिसके बाद बारबडोस ट्राइडेंट्स ने त्रिनबैगो नाइट राइडर्स को 63 रनों से रौंद दिया.जेपी डुमिनी टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल, भारत के यूसुफ पठान और वेस्टइंडीज के सुनील नरेन के नाम भी 15 गेंद पर अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. डुमिनी इस लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement