भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा अब बदले हुए रोल के साथ मैदान पर उतरेंगे. रोहित शर्मा भारत की तरफ से टेस्ट में बतौर ओपनर खेलेंगे. युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को टेस्ट में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर चुने जाने पर कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को टेस्ट में बहुत पहले ही ओपनिंग में मौका दे देना चाहिए था.'
युवराज सिंह ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, 'रोहित शर्मा को टेस्ट में बहुत देरी से ओपनिंग में मौका मिला. टेस्ट मैचों में बहुत पहले ही रोहित से ओपनिंग करवानी चाहिए थी. टीम मैनेजमेंट ने पहले रोहित को नंबर 6 पर उतारा फिर उन्हें काफी मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया. टीम मैनेजमेंट ने इस चक्कर में रोहित का काफी समय भी बर्बाद किया.' बता दें कि पहले वह टेस्ट में नंबर छह पर खेलते थे. लेकिन अब इस नंबर पर हनुमा विहारी ने अपना कब्जा जमा लिया.
रोहित को केएल राहुल की जगह ओपनिंग में उतरा जाएगा. राहुल को खराब फॉर्म के कारण टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा था. रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाए जाने पर भी युवराज सिंह ने अपनी राय रखी है. युवराज सिंह से जब पूछा गया कि क्या विराट को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी से आराम देकर रोहित शर्मा को कप्तान बना देना चाहिए. इस पर युवराज सिंह ने कहा, 'रोहित शर्मा बहुत शानदार कप्तान हैं और उन्हें आईपीएल में भी ये दिखाया है. यह फैसला टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली को लेना है कि क्या वे इसके लिए तैयार हैं.'
इसके अलावा युवी ने टीम प्रबंधन को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप ऋषभ पर दबाव बनाएंगे, तो कभी उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ नहीं करवा सकेंगे, बेशक उन्हें कुछ मौके मिले हैं, लेकिन आखिरकार आप उन्हें मौका देंगे, तभी तो नतीजे सामने आएंगे. युवराज ने कहा कि धोनी जैसे खिलाड़ी एक दिन में नहीं बनते, इसके लिए सालों का समय लगता है, टी-20 विश्वकप शुरु होने में अब करीब एक साल का समय है, ऐसे में अभी वक्त बचा है.
aajtak.in