Women's World Cup: झूलन गोस्वामी ने वो उपलब्धि हासिल की, जहां अब तक कोई नहीं पहुंच सका

तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने एक और नया मुकाम हासिल किया है. उन्होंने वनडे में वह उपलब्धि हासिल की है, जो अब तक कोई महिला क्रिकेटर हासिल नहीं कर सकी...

Advertisement
Jhulan Goswami (Twitter) Jhulan Goswami (Twitter)

aajtak.in

  • माउंट माउनगुई,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • झूलन गोस्वामी का वनडे में एक और रिकॉर्ड
  • 250 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं

Women's World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने करियर के आखिरी पड़ाव में एक और नया मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बुधवार (16 मार्च) को वनडे क्रिकेट में वह उपलब्धि हासिल की है, जो अब तक दुनिया की कोई महिला क्रिकेटर हासिल नहीं कर सकी.

दरअसल, झूलन गोस्वामी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज तो पहले से ही थीं, लेकिन अब उन्होंने इसे एक और नए आयाम तक पहुंचा दिया. उन्होंने करियर के 250 वनडे विकेट पूरे कर लिए हैं. यह आंकड़ा छूने वाली झूलन क्रिकेट इतिहास की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

Advertisement

झूलन गोस्वामी- 199 वनडे, 250 विकेट

हालांकि अब तक झूलन के अलावा कोई भी महिला गेंदबाज 200 वनडे विकेट लेने का कारनामा भी नहीं कर सका है. झूलन के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कैथरिन फिट्जपैट्रिक और वेस्टइंडीज की अनीसा इकबाल काबिज हैं. कैथरिन ने 109 और अनीसा ने 139 वनडे में बराबर 180-180 विकेट झटके हैं. हालांकि अनीसा अभी भी खेल रही हैं और उनके पास कैथरिन को पीछे छोड़ने का मौका है. वह 200 विकेट लेने वाली भी दूसरी गेंदबाज बन सकती हैं.

झूलन ने अपना 250वां विकेट वर्ल्ड कप में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हासिल किया. उन्होंने टैमी ब्यूमॉन्ट को शिकार बनाया और उन्हें LBW आउट कर यह रिकॉर्ड कायम कर दिया.

बॉलर देश वनडे

विकेट

झूलन गोस्वामी भारत 199 250
कैथरिन फिट्जपैट्रिक ऑस्ट्रेलिया 109 180
अनीस इकबाल वेस्टइंडीज 139 180
शबनीम इस्माइल साउथ अफ्रीका 117 168
कैथरिन ब्रंट इंग्लैंड 135 164

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज

Advertisement

39 साल की झूलन गोस्वामी ने हाल ही में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. वह वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजी बनीं हैं. झूलन ने अब तक वर्ल्ड कप में 41 विकेट झटके हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिन फुलस्टोन का रिकॉर्ड तोड़ा है. झूलन ने 31 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि लिन ने 20 मैच में ही यह विकेट हासिल कर लिए थे.

झूलन ने यह उपलब्धि शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में हासिल की है. 318 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम 162 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह यह मैच भारतीय टीम ने 155 रनों से जीत लिया. मैच में झूलन गोस्वामी ने एक ही विकेट हासिल किया और यह वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया. झूलन ने वर्ल्ड कप में अपना रिकॉर्ड 40वां शिकार वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद को बनाया.

झूलन ने अपने करियर में 12 टेस्ट, 199 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान टेस्ट में 44 विकेट अपने नाम किए, जबकि वनडे में 250 विकेट झटके हैं. टी20 इंटरनेशनल में झूलन ने अब तक 56 सफलताएं हासिल कीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement