कैरेबियाई बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड केवल 5 रन से अपने शतक से चूक गए, लेकिन उनकी बेहतरीन पारी से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट से धूल चटा दी और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. वेस्टइंडीज के सामने 200 रनों का लक्ष्य था जो उसने टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड ने 95 रन बनाए. उन्होंने 154 गेंदों की पारी में 12 चौके लगाए. ब्लैकवुड ने रोस्टन चेस (37) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन और शेन डॉवरिच (20) के साथ पांचवें विकेट के लिए 68 रन की उपयोगी साझेदारियां की.
यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही है और इस तरह से वेस्टइंडीज ने 40 अंकों के साथ अपना खाता भी खोला.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में इंडीज का जीत से आगाज, पहले टेस्ट में इंग्लैंड को दी मात
ब्लैकवुड ने तब जिम्मेदारी संभाली जब वेस्टइंडीज ने तीन विकेट 27 रन पर गंवा दिये थे. मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, 'ब्लैकवुड की पारी शानदार रही. जब वह आउट हुए तो मैं काफी निराश हुआ. वह इसी तरह से खेलते हैं.'
होल्डर ने कहा, 'यह हमारी अभी तक की सर्वश्रेष्ठ जीतों में से एक है. गेंदबाज लगातार गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने अपना सब कुछ दिया. यह टेस्ट क्रिकेट का मुश्किल दिन था.'
लंबे अरसे बाद खेलने के बारे में होल्डर ने कहा, 'मैं नहीं समझता कि कोई भी टीम जानती थी कि यह कैसे होगा. हमें खेलने का मौका मिला, लेकिन मानसिक तौर पर आप कभी सुनिश्चित नहीं होते हो. लेकिन यह इच्छाशक्ति थी.'
aajtak.in