जावेद मियांदाद ने इमरान खान से माफी मांगी, की थी PM की आलोचना

विवादास्पद टिप्पणियां करने के लिए मशहूर जावेद मियांदाद ने एआरवाई न्यूज से बात करते हुए इमरान से माफी मांगी. मियांदाद ने कहा कि अगर मैंने किसी को आहत किया है तो मैं अपने शब्दों के लिए माफी मांगता हूं.

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (फाइल-रॉयटर्स) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (फाइल-रॉयटर्स)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:42 AM IST
  • मियांदाद ने इमरान के काम के तरीके की आलोचना की थी
  • भतीजे फैजल को मुख्य कोच बनाने के बाद बदला विचार

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने शुक्रवार को अपने पूर्व साथी इमरान खान से माफी मांगी, जिनकी कुछ दिन पहले उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर काम करने के तरीके की आलोचना की थी.

अचानक से उनके रुख में बदलाव तब आया, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जावेद मियांदाद के भतीजे फैजल इकबाल को घरेलू टीमों के लिए एक मुख्य कोच नियुक्त किया.

Advertisement

विवादास्पद टिप्पणियां करने के लिए मशहूर जावेद मियांदाद ने एआरवाई न्यूज से बात करते हुए इमरान से माफी मांगी. 

मियांदाद ने कहा, ‘अगर मैंने किसी को आहत किया है तो मैं अपने शब्दों के लिए माफी मांगता हूं, विशेषकर प्रधानमंत्री से क्योंकि मैं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान के प्रदर्शन से नाराज था.’

इसे भी पढ़ें --- लैंगर ने किया साफ- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में होने चाहिए ये बदलाव

उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट के दुनियाभर में प्रशंसकों का पूरा सम्मान करता हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement