Jasprit Bumrah-Sanjana Ganesan Anniversary: जसप्रीत बुमराह की शादी को एक साल, वाइफ संजना गणेशन के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट

जसप्रीत बुमराह उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसने हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित पिंक बॉल टेस्ट में श्रीलंका को हराया था. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में पांच विकेट लेकर काफी सुर्खियां बटोरींं.

Advertisement
Bumrah and Sanjana Bumrah and Sanjana

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • बुमराह-संजना की शादी के एक साल पूरे
  • इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Jasprit Bumrah and Sanjana Ganesan Anniversary: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए आज का दिन (15 मार्च) का दिन बेहद खास है. एक साल पहले आज ही के दिन बुमराह और संजना गणेशन शादी के बंधन में बंधे थे. अब शादी की पहली सालगिरह के मौके पर जसप्रीत बुमराह ने दिल छू लेने वाला एक इमोशनल पोस्ट किया है. बुमराह और संजना ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में गोवा में हुए एक निजी समारोह में शादी की थी.

Advertisement

अपने इंस्टाग्राम पर बुमराह ने शादी की वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा, 'जब हम साथ होते हैं तो जीवन बेहतर होता है. वास्तव में इसे कहने का और कोई बेहतर तरीका नहीं है. आप मुझे खुश, दयालु, मजेदार और अधिक शांतिपूर्ण बनाती हैं. यह जानते हुए कि हम दोनों एक-दूसरे के जीवन में मतलब और स्थिरता जोड़ते हैं. एक वर्ष उस समय का एक छोटा सा अंश है, जिसे मैं आपके साथ बिताने की योजना बना रहा हूं. सालगिरह मुबारक हो. मैं तुमसे प्यार करता हूं.'

28 वर्षीय बुमराह अब आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ चुके हैं. जबकि संजना जो एक ब्रॉडकास्टर हैं, वर्तमान में जारी 2022 महिला विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड में हैं. बुमराह भारत की उस टीम का हिस्सा थे जिसने हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित पिंक बॉल टेस्ट में श्रीलंका को हराया था. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में पांच विकेट लेकर काफी सुर्खियां बटोरीं, जो घरेलू धरती पर उनका पहला 5 विकेट हॉल था.

Advertisement

बुमराह के टेस्ट करियर की बात करें तो 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 21.73 की औसत से कुल 123 विकेट लिए हैं. सीमित ओवर्स के क्रिकेट की बात करें तो बुमराह ने कुल 127 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 180 विकेट दर्ज हैं.

बुमराह अपने देश और आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस दोनों के लिए शानदार परफॉर्मर रहे हैं. यह अनुभवी गेंदबाज 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2022 में एक्शन में दिखेगा. बुमराह पर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए महत्वपूर्ण विकेट चटकाने की जिम्मेदारी होगी, ताकि टीम टूर्नामेंट में छठा खिताब जीत सके.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement