Team India Captain, Jasprit Bumrah: क्या लेंगे कोहली की जगह? बुमराह बोले- अगर मिली कप्तानी तो मेरे लिए सम्मान की बात

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह ने मीडिया से बात की. वनडे टीम के उप-कप्तान बुमराह से सवाल हुआ कि क्या वह टेस्ट टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. इसपर उन्होंने क्या कहा, जानिए...

Advertisement
Jasprit Bumrah (PTI) Jasprit Bumrah (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • वनडे सीरीज़ के लिए तैयार हुई टीम इंडिया
  • बुमराह बोले- किसी भी रोल के लिए तैयार

Team India Captain, Jasprit Bumrah: साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. अब भारतीय टीम को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है, लेकिन अभी वनडे सीरीज़ सामने है. वनडे के उप-कप्तान बने जसप्रीत बुमराह ने जब सोमवार को मीडिया से बात की, तब उनसे पूछा गया कि क्या वह टेस्ट टीम के कप्तान बनना चाहेंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जब विराट कोहली नहीं खेले थे, तब केएल राहुल ने कप्तानी की थी और बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह से सवाल हुआ कि ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह पैट कमिंस को कप्तान बनाया है, क्या अगर उन्हें भारतीय टीम में यही रोल मिलता है तो वह तैयार हैं?

जसप्रीत बुमराह ने साफ किया कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसके लिए तैयार हूं, कौन ऐसे मना करना चाहेगा. टीम में हर किसी का अलग रोल है, अगर मुझसे कप्तानी के लिए कहा जाता है तो इससे बड़ा सम्मान क्या होगा. 

Advertisement

क्या बदल गया बुमराह का रोल?

जसप्रीत बुमराह इस दौरे पर वनडे टीम के उप-कप्तान हैं, ऐसे में उनके रोल को लेकर भी सवाल हुआ. जिस पर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि ऐसे में कोई रोल नहीं बदलता है, बॉलिंग-फील्डिंग सेटिंग में वो पहले भी बातचीत करते थे. अगर कोई यंगस्टर आता है, तो भी वह बात करते ही हैं.

विराट कोहली को लेकर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि ये उनका निजी फैसला है, हर किसी को अपनी बॉडी, फिटनेस और खेल के बारे में पता होता है. वह अभी भी टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, एक लीडर हैं और मैंने को अपना टेस्ट डेब्यू उनके अंडर में ही किया था. 

आपको बता दें कि विराट कोहली के बाद टीम इंडिया को नए कप्तान की तलाश है. टी-20, वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस रेस में सबसे आगे हैं, उनके अलावा केएल राहुल का नाम भी रेस में है. हालांकि, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन भी दावेदार हैं. माना जा रहा है कि टीम इंडिया जब साउथ अफ्रीका दौरे से लौटेगी, तब नए टेस्ट कप्तान का ऐलान होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement