Jasprit Bumrah and Shreyas Iyer: इस समय भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना दमखम दिखा रहे हैं. मगर इसी दौरान टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी मिली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की सर्जरी के बाद अब बेहतर महसूस कर रहे हैं.
बीसीसीआई के मुताबिक, बुमराह ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब भी शुरू कर दिया है. ऐसे में इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले तक बुमराह के फिट होने और लय में लौटने की पूरी उम्मीद लगाई जा सकती है.
अगले हफ्ते होगी श्रेयस की सर्जरी
भारतीय बोर्ड ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के हेल्थ पर भी अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि अय्यर इस समय पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. अगले हफ्ते उनकी पीठ की सर्जरी होगी. ऐसे में अब यह आशंका है कि शायद श्रेयस वर्ल्ड कप तक फिट ना हो पाएं. यही टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन भी है.
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, 'जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी हुई थी, जो सफल रही. उन्हें अब दर्द भी नहीं है. तेज गेंदबाज बुमराह को स्पेशलिस्ट ने सर्जरी के 6 हफ्ते बाद रिहैब शुरू करने के लिए कहा था. ऐसे में अब बुमराह ने शुक्रवार से NCA में रिहैब शुरू कर दिया है.'
दो हफ्ते बाद NCA आएंगे श्रेयस
अपने बयान में बीसीसीआई ने आगे कहा, 'श्रेयस अय्यर की भी पीठ की सर्जरी होना है. यह सर्जरी अगले हफ्ते शेड्यूल है. वह करीब दो हफ्ते तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. इसके बाद वह रिहैब के लिए NCA में आएंगे.' बता दें कि भारतीय टीम को 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप भी खेलना है. इसमें बुमराह के खेलने की उम्मीद बेहद कम नजर आ रही है.
बुमराह 6 महीने से क्रिकेट नहीं खेले
बुमराह ने भारतीय टीम के लिए पिछला मैच 25 सितंबर 2022 को खेला था. आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. मगर चोट के कारण मौजूदा सीजन से बाहर रहे. जबकि श्रेयस अय्यर ने पिछला मैच इसी साल 9 मार्च को खेला था. वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे, मगर चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए.
aajtak.in