James Anderson: जेम्स एंडरसन का जवाब नहीं... सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ को भी इस मामले में पीछे छोड़ा

जेम्स एंडरसन 30 साल की उम्र के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं. इस लिस्ट में पहला नंबर एलेक स्टीवर्ट का आता है.

Advertisement
जेम्स एंडरसन (@Getty) जेम्स एंडरसन (@Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • जेम्स एंडरसन ने की रिकॉर्ड्स की बरसात
  • सचिन-द्रविड़ भी छूट गए हैं पीछे

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन उम्र बढ़ने के साथ ही कीर्तिमानों की झड़ी लगाते जा रहे हैं. एंडरसन ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में अपने 650 विकेट पूरे कर लिए थे. इसी टेस्ट मैच के दौरान एंडरसन ने एक और खास रिकॉर्ड बनाया था. दरअसल, एंडरसन 30 साल की उम्र के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

Advertisement

तेंदुलकर-द्रविड़ ने खेले थे 95 टेस्ट

इस लिस्ट में पहला नंबर इंग्लैंड के ही विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट का आता है, जिन्होंने 30 साल की उम्र के बाद सर्वाधिक 107 टेस्ट खेले थे. एंडरसन इस मामले में भारत के सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को पहले ही पीछे छोड़ चुके है. राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने 30 साल की उम्र के बाद 95-95 टेस्ट मैच खेले थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भी 30 साल की उम्र बीतने के बाद 92 टेस्ट मैच खेले थे.

एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं. वह ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं. एंडरसन से अधिक विकेट मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने चटकाए हैं. आने वाले समय में एंडरसन की नजरें दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न को पीछे छोड़ने पर रहेंगी.

Advertisement

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट 

2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007):145 टेस्ट-  708 विकेट

3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2022): 171* टेस्ट-  650 विकेट

4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट-  619 विकेट

वऩडे में चटकाए 269 विकेट

एंडरसन ने 2 मई 2003 को लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. जेम्स एंडरसन ने 194 वनडेइंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 269 विकेट दर्ज है. वह वनडे इंटरनेशनल में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement