Ishan Kishan: डबल सेंचुरी के बाद नहीं चल रहा ईशान किशन का बल्ला, अब टीम से बाहर होने का खतरा

भारतीय टीम के युवा ओपनर ईशान किशन ने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव वनडे में 210 रनों की ताबड़तोड़ दोहरी शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद से ही ईशान का बल्ला शांत है, जो ईशान की टेंशन बढ़ा सकता है. टीम इंडिया में ईशान को लगातार मौके मिल रहे और उन्हें अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलना है...

Advertisement
भारतीय टीम के युवा ओपनर ईशान किशन. (Getty) भारतीय टीम के युवा ओपनर ईशान किशन. (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

Ishan Kishan: भारतीय टीम के युवा ओपनर ईशान किशन ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाकर तहलका मचा दिया था. खेल जगत के दिग्गजों और फैन्स ने ईशान की जमकर तारीफ की थी. ईशान ने यह उपलब्धि पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में हासिल की थी. मगर लगता है कि उस डबल सेंचुरी के बाद ईशान के बल्ले को किसी की नजर लग गई या फिर उनके बल्ले की आग बुझ गई.

Advertisement

इसका कारण है कि इस दोहरे शतक के बाद ईशान कोई फिफ्टी भी नहीं लगा सके हैं. जबकि उसके बाद से ईशान ने 9 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें कुल मिलाकर भी 100 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं. ऐसे में ईशान को लेकर फैन्स और दिग्गज भी हैरान हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ जमाया था दोहरा शतक

दरअसल, ईशान को बांग्लादेश दौरे पर एक ही वनडे मैच में मौका मिला था. उस चटगांव वनडे में ईशान ने 131 बॉल पर 210 रनों की ताबड़तोड़ दोहरी शतकीय पारी खेली थी. ईशान ने अपनी इस पारी में 10 छक्के और 24 चौके जमाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 160.30 का रहा था.

मगर इस पारी के बाद ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोई मौका नहीं मिला. यहां लोगों को यह बात थोड़ी अजीब लगी. मगर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान को मौका मिला और उनका बल्ला खामोश ही रहा. मगर फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में ईशान को मौका मिला, तो उनसे फिर उम्मीदें जागीं, लेकिन यह बेमानी साबित हुईं.

Advertisement

9 मैचों में 100 रन भी नहीं बना सके ईशान

इसके बाद ईशान को लगातार टीम इंडिया में मौके मिलते रहे. न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर तीन मैचों की टी20 सीरीज में ईशान को मौका मिला. यहां भी ईशान फ्लॉप ही शाबित हुआ. यानी की वनडे में दोहरा शतक लगाने के बाद ईशान ने 3 वनडे और 6 टी20 मैच खेले, जिसमें कुल मिलाकर 100 रन नहीं बना सके.

ईशान ने दोहरे शतक के बाद अब तक कुल 9 इंटरनेशनल मैच (3 वनडे और 6 टी20) खेले, जिसमें 11.75 की खराब औसत से कुल 94 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 37 रन का रहा. ऐसे में ईशान के सामने अब टीम इंडिया से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. फिलहाल, ईशान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. यहां उनके डेब्यू की उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (टेस्ट सीरीज शेड्यूल):

Advertisement

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement