Rohit Sharma Press Confrence Ranchi Test: रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातें की. लेकिन उनका एक बयान चर्चा में रहा. बयान में ना तो उन्होंने ईशान किशन का नाम लिया और नाहीं हार्दिक पंड्या का. लेकिन इस बयान से सीधा मतलब यही निकाला जा रहा है कि रोहित शर्मा ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को कड़ा संकेत दिया है.वहीं टेस्ट क्रिकेट को तरजीह ना देने वाले खिलाडियों पर भी रोहित शर्मा ने इशारों-इशारों में कड़ा वार किया है.
26 फरवरी को रांची टेस्ट में जीत दर्ज करने के बावजूद रोहित ने जो कुछ कहा उससे भारतीय टीम के भविष्य के लिहाज से कई बड़े मतलब निकाले जा रहे हैं. भारत ने रांची चौथे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली.
रांची में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से पटखनी दी. इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया की नई पौध सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, जैसे खिलाड़ियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. रोहित ने कहा , 'देखिए, टेस्ट सबसे मुश्किल फॉर्मेट है. जिन प्लेयर्स को टेस्ट क्रिकेट की भूख नहीं है, वह देखकर ही मालूम चल जाता है. ऐसे खिलाड़ियों को खिलाने का क्या फायदा? ये बहुत ज्यादा मेहनत करने वालों का फॉर्मेट है.'
रोहित ने कहा कि इनमें से कई खिलाड़ी तो टीम में भी नहीं रहे, ड्रेसिंग रूम का का हिस्सा नहीं रहे, हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है, जो इंडीविजुअल परफॉरमेंस से आगे टीम को आगे रखते हों. रोहित ने इस दौरान यह भी कहा टेस्ट सीरीज में जीत, टेस्ट सीरीज जीत होती है. इस सीरीज से पहले कई खिलाड़ी मिसिंग (गायब) रहे, ऐसे में वो उनके बारे में बात नहीं करना चाहते हैं.
रोहित ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि, 'ये लोग आए हैं और उन्होंने अपना काम बखूबी किया है, उन्होंने जिम्मेदारी बखूबी निभाई है, जब अनुभवहीन खिलाड़ी इस तरह का प्रदर्शन करते हैं तो आप काफी गर्व महसूस कर सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में अलग-अलग तरह के चैलेंजेस होते हैं, अलग-अलग तरह के दबाव होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ (युवाओं) ने पूरी सीरीज में जिस तरह से दबावों से निपटा है, वह शानदार रहा है.'
रोहित इस दौरान यह कहने से भी नहीं चूके कि इनमें से कई लोग काफी यंग हैं और आप निश्चित रूप से इनको आने वाले 5-10 सालों तक इस फॉर्मे में नियमित रूप से खेलते हुए देखेंगे.
सीरीज में 655 रन बना चुके यशस्वी के बारे में रोहित ने कहा कि वो अच्छा खेल रहे हैं. रोहित ने कहा, 'हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि इन यंगस्टरर्स माहौल मिले और यही हम इन खिलाड़ियों के साथ करने की कोशिश करते हैं. ईमानदारी से कहूं तो इनमें से बहुत से लोग काफी जमीन से जुड़े हुए हैं. ये सभी लोग काफी विनम्र हैं, वे एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं, इसलिए वे जाहिर तौर पर इसे अपने खेल में भी अपनाते हैं.'
जीत, जीत है, चाहें घर में हो विदेश में: रोहित शर्मा
रोहित ने लगातार 17वींज जीत के बाद टेस्ट जीत की महत्ता बताई, उन्होंने कहा वेन्यू, अपोजिशन और कंडीशन्स पर बात की. रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'घर और विदेश में जीत... आप दोनों के बीच अंतर कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर पर जीतते हैं, तो इसके बारे में ज्यादा बात नहीं की जाती है, यह ऐसा है कि अरे नहीं...भारत को घर पर जीतना ही चाहिए.
रोहित ने आगे कहा- यदि आप नहीं जीतते हैं तो मुझे भी पता है कि क्या होता है, लेकिन हां, जैसा कि हर सीरीज चाहे आप किसी भी टीम के खिलाफ खेलें, जब भी आप खेलें, टेस्ट सीरीज जीतना जरूरी है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कंडीशन्स या आप कहां खेल रहे हैं.
क्या वर्ल्ड कप हार की हुई भरपाई, रोहित ने दिया ऐसा जवाब
रोहित ने इस दौरान कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल की जीत और इस सीरीज जीत को कंपेयर नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'यह काफी सुखद है, लेकिन फिर मैं वर्ल्ड कप और इस सीरीज की जीत की तुलना नहीं करना चाहता, क्योंकि दोनों अलग-अलग फॉर्मेट हैं, लेकिन मैं इस रिजल्ट से काफी खुश हूं.
क्या बुमराह पांचवां टेस्ट खेलेंगे?
रोहित शर्मा से मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में पूछा गया कि क्या पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे? इस पर रोहित ने कहा कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
aajtak.in