Sanju Samson: संजू सैमसन को वापसी में नहीं मिली बैटिंग, राजस्थान रॉयल्स ने कहा- दर्द हुआ लेकिन...

IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान हैं संजू सैमसन. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में संजू की बल्लेबाजी नहीं आने पर राजस्थान फ्रेंचाइजी को दुख हुआ...

Advertisement
Sanju Samson (Twitter) Sanju Samson (Twitter)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST
  • इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी20
  • संजू सैमसन की बल्लेबाजी नहीं आई

India vs Sri lanka 1st T20: श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 की घरेलू सीरीज के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया की स्क्वॉड में शामिल किया गया था. सीरीज के पहले मैच में भी सैमसन को प्लेइंग-11 में मौका मिला, लेकिन उनकी बल्लेबाजी की बारी नहीं आई.

संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान हैं. संजू की बल्लेबाजी नहीं आने पर राजस्थान फ्रेंचाइजी को दुख हुआ. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने दर्द को बयां किया. फ्रेंचाइजी ने बॉलीवुड फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस के हीरो संजय दत्त की एक फोटो शेयर की. इस फोटो पर लिखा- हां थोड़ा दर्द हुआ, पर चलता है.

Advertisement

मैच में इस वजह से नहीं आई संजू की बारी

दरअसल, मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 199 रन बनाए. इस मैच में ओपनिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 32 बॉल पर 44 और ईशान किशन ने 56 बॉल पर 89 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. दोनों ने 111 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की.

यहां रोहित के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर उतरे और उन्होंने भी 28 बॉल पर 57 रन की आतिशी पारी खेली. इसके बाद कप्तान रोहित ने चौथे नंबर पर रवींद्र जडेजा को उतार दिया. जडेजा की करीब दो महीने बाद टीम में वापसी हुई. जडेजा ने सिर्फ 3 रन बनाए, लेकिन वह नाबाद रहे. यदि तीसरा विकेट गिरता, तो सैमसन को मौका मिलता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस तरह भारतीय टीम ने मैच में 2 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए.

Advertisement

संजू ने आखिरी मैच पिछले साल खेला था 

संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अब तक एक वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 46 रन की पारी खेली थी. जबकि टी20 मैचों की 10 पारियों में 117 रन बनाए हैं. इस मुकाबले से पहले संजू ने टीम इंडिया के लिए 29 जुलाई 2021 को मैच खेला था. यह टी20 श्रीलंका के खिलाफ ही कोलंबो में हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement