कुमार संगकारा ने माना- फैंस को कोरोना की टेंशन से बाहर निकालेगा IPL

कुमार संगकारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन से खुश हैं, क्योंकि इस कठिन समय में दुनिया कोविड-19 जैसी घातक बीमारी से जूझ रही है.

Advertisement
Kumar Sangakkara Kumar Sangakkara

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन से खुश हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट को कराने की तारीफ की, क्योंकि इस कठिन समय में दुनिया कोविड-19 जैसी घातक बीमारी से जूझ रही है. कुमार संगकारा ने IPL टूर्नामेंट के महत्व के बारे में चर्चा की है.

आईपीएल का 13वां संस्करण 19 सितंबर से 8 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के स्थगित होने के बाद अपने लोकप्रिय घरेलू टूर्नामेंट के लिए विंडो खोजने में कामयाब रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL के लिए तैयार हैं सुरेश रैना, कहा- ये सपने जैसा लग रहा

कुमार संगकारा के मुताबिक IPL का आयोजन न सिर्फ भारत की अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद साबित होगा बल्कि क्रिकेट प्रशंसकों को भी यह अहसास कराएगा कि अब धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो रही हैं. बता दें कि कुमार संगकारा IPL के 6 सीजन में खेल चुके हैं.

कुमार संगकारा ने इंडिया टुडे इंस्पिरेशन में कहा, 'मुझे लगता है कि खेल और खेल अर्थव्यवस्था का प्रभाव हर दूसरी आर्थिक गतिविधि से जुड़ा है. यह एक राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में योगदान देने का एक बड़ा हिस्सा है. आईपीएल आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित होगा.'

ये भी पढ़ें- IPL होने पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची, शोएब ने जमकर उगला जहर

कुमार संगकारा ने कहा, 'जब आप टीवी या मैदान पर एक क्रिकेट मैच देखते हैं, तो यह इस तरह की भावना लाता है कि सब कुछ सामान्य हो गया है और जीवन वास्तव में सामान्य है.' हालांकि इस बार की स्थिति पूरी तरह से अलग है. भारतीय बोर्ड के लिए विदेशों में IPL ले जाना बहुत बड़ा टास्क है. संगकारा का मानना है कि आईपीएल उन लोगों की समस्याएं हल कर सकता है जो इससे जुड़े हुए हैं.

Advertisement

संगकारा ने कहा, 'आईपीएल से बहुत से लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है. न केवल खिलाड़ी, बल्कि सर्विस प्रोवाइडर , ब्रॉडकास्टर और पत्रकार. यहां तक कि दुनिया भर के ग्राउंड्समैन इसका एक बहुत बड़ा हिस्सा है.'

आईपीएल 19 सितंबर को शुरू होगा और फाइनल 8 नवंबर को खेला जाएगा. इस तरह से यह 51 दिन तक चलेगा और यह फ्रेंचाइजी और प्रसारकों के अलावा अन्य हितधारकों के अनुकूल होगा. आईसीसी के टी20 विश्व कप को स्थगित करने के फैसले के बाद आईपीएल का आयोजन संभव हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement