इस आईपीएल में फील्डर्स जहां एक के बाद एक हैरतअंगेज कैच पकड़ रहे हैं, वहीं बॉल ब्वॉय भी पीछे नहीं हैं. आईपीएल-10 के 25वें मैच के दैरान ऐसा ही शानदार मौका आया, जब बॉल ब्वॉय हीरो बन गया. मैच देखने वाले से लेकर कमेंटेटर्स ने भी उसकी जमकर तारीफ की.
दरअसल, शनिवार को मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स के कागिसो रबाडा अपना चौथा ओवर डाल रहे थे. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर जोश बटलर ने जोरदार शॉट खेला, जो फील्डर्स की पहुंच से बाहर था. लेकिन बाउंड्री के बाहर मुस्तैद बॉल ब्वॉय ने मौका नहीं गंवाया और जबरदस्त दौड़ लगाते हुए हवा में उछलते हुए उस कैच को पकड़ लिया.
आप भी देखिए यह वीडियो-
विश्व मोहन मिश्र