IPL: बॉल ब्वॉय ने कर दिया था बटलर को 'आउट', देखें VIDEO

इस आईपीएल में फील्डर्स जहां एक के बाद एक हैरतअंगेज कैच पकड़ रहे हैं, वहीं बॉल ब्वॉय भी पीछे नहीं हैं.

Advertisement
बॉल ब्वॉय का कैच बॉल ब्वॉय का कैच

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

इस आईपीएल में फील्डर्स जहां एक के बाद एक हैरतअंगेज कैच पकड़ रहे हैं, वहीं बॉल ब्वॉय भी पीछे नहीं हैं. आईपीएल-10 के 25वें मैच के दैरान ऐसा ही शानदार मौका आया, जब बॉल ब्वॉय हीरो बन गया. मैच देखने वाले से लेकर कमेंटेटर्स ने भी उसकी जमकर तारीफ की.

दरअसल, शनिवार को मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स के कागिसो रबाडा अपना चौथा ओवर डाल रहे थे. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर जोश बटलर ने जोरदार शॉट खेला, जो फील्डर्स की पहुंच से बाहर था. लेकिन बाउंड्री के बाहर मुस्तैद बॉल ब्वॉय ने मौका नहीं गंवाया और जबरदस्त दौड़ लगाते हुए हवा में उछलते हुए उस कैच को पकड़ लिया.

Advertisement
... जो भी हो बटलर तो आउट नहीं हुए, लेकिन इससे बॉल ब्वॉय का उत्साह देखते ही बना. कमेंटेटर्स ने भी उस कैच को  'परफेक्ट कैच ऑफ मैच' कहकर उस बॉल ब्वॉय की कोशिश को बेकार जाने नहीं दिया.

 आप भी देखिए यह वीडियो-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement