Ashish Nehra Love Story: 'नेहरा जी' की लवस्टोरी है दिलचस्प... पहली नजर में रुश्मा पर हार बैठे थे दिल

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा 29 अप्रैल को 46 साल के हो गए. आशीष नेहरा आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. आशीष नेहरा की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है...

Advertisement
Ashish Nehra and Rushma Nehra (Photo- Instagram) Ashish Nehra and Rushma Nehra (Photo- Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) का प्रदर्शन शानदार रहा है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स ने अबतक 9 में से 6 मैच जीते हैं और वो प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बरकार है. गुजरात टाइटन्स के शानदार प्रदर्शन में टीम के हेड कोच आशीष नेहरा ने अहम रोल निभाया है.

'नेहरा जी' की पर्दे के पीछे रहकर बनाई गई शानदार रणनीति ने टीम का काम आसान कर दिया है. आशीष नेहरा की कोचिंग में ही गुजरात टाइटन्स साल 2022 में चैम्पियन बनने में कामयाब रही, जो इस टीम का पहला आईपीएल सीजन था. आशीष नेहरा आज (29 अप्रैल) 46 साल के हो गए हैं.

Advertisement
आशीष नेहरा और शुभमन गिल, (फोटो: PTI)

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है. 'नेहरा जी' की शादी रुश्मा से हुई थी, जो एक आर्टिस्ट हैं. साल 2002 में इंग्लैंड दौरे के दौरान लंदन के ओवल मैदान में रुश्मा मैच देखने पहुंची थीं, जहां आशीष नेहरा की उनसे मुलाकात हुई. 'नेहरा जी' पहली मुलाकात में रुश्मा को दिल दे बैठे. इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई.

रुश्मा को भी आशीष नेहरा अच्छे लगने लगे और दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलने लगे. सात सालों तक चोरी छिपे डेट करने के बाद आशीष नेहरा ने अपने परिवार वालों को यह बात बताई थी. 23 मार्च 2009 को जब नेहरा अपने दोस्तों के साथ बैठे थे, तो उनके दिमाग में शादी कर लेने का विचार आया.

...मात्र 15 मिनट में बना शादी का प्लान

Advertisement

जब रुश्मा को आशीष नेहरा ने यह बात बताई तो उन्हें लगा कि वह मजाक कर रहे हैं और उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन जब अगले दिन 'नेहरा जी' ने वही सवाल पूछा, तो रुश्मा को यकीन हो गया और उन्होंने तुरंत हामी भर दी. आशीष नेहरा ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि मात्र 15 मिनट में शादी का प्लान बना और एक हफ्ते के अंदर उनकी रुश्मा से शादी हो गई.

26 मार्च 2009 को अपनी मां के साथ रुश्मा दिल्ली पहुंचीं. फिर 2 अप्रैल 2009 को आशीष नेहरा और रुश्मा शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे. दोनों की शादी के दो साल बाद भारतीय टीम ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था. आशीष नेहरा और रुश्मा दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. उनकी बेटी का नाम एरियाना और बेटे का नाम आरुष है.

आशीष नेहरा अपनी पत्नी रुश्मा और बच्चों के साथ, (फोटो: Instagram)

ऐसा रहा आशीष नेहरा का इंटरनेशनल करियर

आशीष नेहरा ने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेहरा ने 17 टेस्ट, 120 ओडीआई और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान आशीष नेहरा ने टेस्ट क्रिकेट में 44‌ विकेट चटकाए. वहीं ओडीआई एवं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर क्रमशः 157 और 34 विकेट दर्ज हैं.

Advertisement

आशीष नेहरा ने साल 2003 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर छह विकेट चटकाए थे, जो आज भी भारतीय फैन्स के जेहन में है. नेहरा साल 2011 में ओडीआई वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उस वर्ल्ड कप में उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, चोट के कारण नेहरा श्रीलंका के विरुद्ध फाइनल में नहीं खेल पाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement