IPL 2025 Retention Players List: केएल राहुल और मोहम्मद शमी की होगी छुट्टी... यहां देखिए IPL खिलाड़ियों की संभावित रिटेंशन लिस्ट

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट सौंपनी होगी. इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है. रिटेन खिलाड़ियों की आधिकारिक लिस्ट सामने आने से पहले ही कयास लगाने शुरू हो गए हैं. बताया जा रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी अपने कप्तान केएल राहुल को बाहर कर सकती है. उनको लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

Advertisement
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल नीलामी पूल में शामिल हो सकते हैं. (@BCCI) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल नीलामी पूल में शामिल हो सकते हैं. (@BCCI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

IPL 2025 Retention Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. यह नीलामी इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है. मगर उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट बनाकर सौंपनी होगी. इसकी आखिरी तारीख कल (31 अक्टूबर) ही है. इसी दिन दीपावली का त्योहार भी है.

Advertisement

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में रिटेंशन को लेकर नए नियम जारी किए हैं. इसके मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है. यदि कोई टीम 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उस स्थिति में फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.

रिटेन खिलाड़ियों की आधिकारिक लिस्ट सामने आने से पहले ही कयास लगाने शुरू हो गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात टाइटन्स (GT) मोहम्मद शमी को छोड़ सकती है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल नीलामी पूल में शामिल हो सकते हैं. आइए जानते हैं सभी 10 फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं...

IPL: खिलाड़ियों की संभावित रिटेंशन लिस्ट

गुजरात टाइटन्स (GT)
- शुभमन गिल
- राशिद खान
- साई सुदर्शन
- शाहरुख खान
- राहुल तेवतिया (RTM)

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- निकोलस पूरन
- मयंक यादव
- आयुष बदोनी
- रवि बिश्नोई (RTM)
केएल राहुल को नीलामी पूल में शामिल किए जाने की उम्मीद

मुंबई इंडियंस (MI)
- हार्दिक पंड्या 
- जसप्रीत बुमराह 
- रोहित शर्मा
 - सूर्यकुमार यादव 
- तिलक वर्मा

श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- महेंद्र सिंह धोनी (अनकैप्ड) 
- ऋतुराज गायकवाड़ 
- रवींद्र जडेजा 
- रचिन रवींद्र (संभवत:) 
- मथीशा पथिराना

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
- पैट कमिंस 
- हेनरिक क्लासेन 
- अभिषेक शर्मा 
- ट्रैविस हेड 
- अब्दुल समद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
- विराट कोहली
- मोहम्मद सिराज
- यश दयाल (संभवत:)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- कुलदीप यादव
- अक्षर पटेल
- ऋषभ पंत (डीसी उन्हें रिटेन करना चाहता है, लेकिन नीलामी पूल में शामिल होने के बारे में बहुत चर्चा है)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- सुनील नरेन
- रहमानुल्लाह गुरबाज
- रिंकू सिंह
- हर्षित राणा
श्रेयस अय्यर पर बड़ा सवालिया निशान है क्योंकि केकेआर की प्राथमिकता सूची में कई खिलाड़ी उनसे आगे हैं, लेकिन उनके और केकेआर प्रबंधन के बीच बातचीत हुई है.

पंजाब किंग्स (PBKS)
- अर्शदीप सिंह
- सभी खिलाड़ियों को रिटेन करने की बजाय राइट टू मैच का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स (RR)
- संजू सैमसन
- यशस्वी जायसवाल
- रियान पराग
चोटों के कारण जोस बटर पर बड़ा सवालिया निशान है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि आरआर क्या करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement