Yuzvendra Chahal, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए युजवेंद्र चहल को क्यों ना मिले चांस... हर बार खुद को किया साबित, IPL में बना चुके महारिकॉर्ड

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए जल्द ही भारतीय टीम का चयन किया जाएगा. टीम चयन के दौरान मौजूदा आईपीएल सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी तवज्जो दिए जाने की संभावना है.

Advertisement
Yuzvendra Chahal (Getty Images) Yuzvendra Chahal (Getty Images)

अनुराग कुमार झा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस महीने की आखिरी तारीख (30 अप्रैल) या फिर मई के पहले दिन भारतीय सेलेक्टर्स की मीटिंग हो सकती है. जब भारतीय चयनकर्ता टीम चुनने बैठेंगे तो उन्हें काफी माथापच्ची करनी होगी क्योंकि एक-एक स्लॉट के लिए कई दावेदार हैं.

Advertisement

टीम चयन के दौरान मौजूदा आईपीएल सीजन में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी तवज्जो दिए जाने की संभावना है. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी ये जोर देकर कहा था कि आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही वर्ल्ड कप टीम चुनी जाएगी. द्रविड़ ने माना था कि भारतीय खिलाड़ियों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों का मौका नहीं मिल पाया है. ऐसे में आईपीएल का रोल काफी अहम होगा.

चहल आईपीएल में कर रहे धांसू प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में कुछ खिलाड़ियों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इसमें लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल का भी नाम शामिल है. चहल ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए धांसू गेंदबाजी करते हुए शुरुआती 6 मैचों ंमें 11 विकेट चटकाए है. इस दौरान चहल की इकोनॉमी रेट 7.40 और औसत 14.81 की रही है. इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि चहल ने ना सिर्फ विकेट चटकाए हैं, बल्कि वो रन रोकने में भी सफल रहे हैं. चहल मौजूदा आईपीएल सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Advertisement
युजवेंद्र चहल, फोटो क्रेडिट: Getty Images

देखा जाए तो पिछले कुछ समय से युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वहीं उनका आखिरी ओडीआई मैच इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ था. चहल को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. चहल जरूर 2022 के टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए.

चहल टी20 में भारत के लिए बना चुके ये रिकॉर्ड

33 साल के युजवेंद्र चहल ने साल 2016 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. चहल भारत के लिए अब तक 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल में चहल के नाम पर 27.13 की औसत से 121 विकेट दर्ज हैं, जिसमें दो पांच विकेट हॉल शामिल रहे.

वहीं टी20 इंटरनेशनल में चहल ने 25.09 की औसत से 96 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर छह विकेट रहा है. टी20 इंटरनेशनल में चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. चहल ने अबतक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.

आईपीएल के भी सफलतम गेंदबाज हैं चहल

Advertisement

चहल ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में भी मशानदार खेल दिखाया था. चहल ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 17 मैचों में 19.51 की औसत से 27 विकेट चटकाकर पर्पल कैप पर कब्जा किया था. फिर आईपीएल 2023 में इस स्पिनर ने 20.57 के एवरेज से 21 विकेट हासिल किए. चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं. चहल ने 151 आईपीएल मैचों में 21.30 के एवरेज से 198 विकेट लिए हैं. आईपीएल में चहल के बाद सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो (183 विकेट) के नाम पर हैं.

चहल ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके बता दिया है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड के लिए इग्नोर करना काफी मुश्किल होगा. रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव जैसे स्पिनर्स भी वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के दावेदार हैं. मगर मौजूदा आईपीएल सीजन में इन दोनों विशेषज्ञ स्पिनर्स की तुलना में चहल का गेंद से प्रदर्शन शानदार रहा है. चहल यूएसए और वेस्टइंडीज की स्लो पिचों पर काफी दमदार साबित हो सकते हैं.

क्या भारत का खत्म होगा खिताबी सूखा?

भारतीय टीम ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है. साल 2023 में भी भारत को आईसीसी खिताब जीतने के दो सुनहरे मौके मिले थे, लेकिन दोनों बार फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों उसे पराजित होना पड़ा. अब भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जरिए इस सूखे को समाप्त करने का एक और मौका मिलने जा रहा है.

Advertisement

आगामी टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.

ऐसा रहेगा वर्ल्ड कप का ग्रुप:
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल:
1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास

Advertisement

12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क

23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा

Advertisement

45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement