IPL 2024, Mumbai Indians Captaincy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. इस बार टूर्नामेंट में 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस अपने नए कप्तान के साथ नए रंग और नए जोश के साथ उतरने वाली है. इस बार फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी है.
आईपीएल का आगाज 2008 में हुआ था. तब से लेकर अब तक 8 दिग्गज मुंबई टीम की कमान संभाल चुके हैं. पंड्या अब 9वें कप्तान हौने वाले हैं. मगर यहां देखने वाली बात ये है कि अब तक 8 में से सिर्फ एक ही कप्तान टीम को ट्रॉफी जिताने में सफल रहा है. इस कप्तान ने टीम को 5 बार चैम्पियन बनाया है. आइए जानते हैं इन सभी कप्तानों के बारे में....
मुंबई टीम के पहले कप्तान रहे सचिन
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के पहले कप्तान रहे हैं. उन्हें 2008 में आधिकारिक तौर पर कप्तान चुना गया. सचिन ने मुंबई इंडियंस के लिए 55 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 32 मुकाबले जीते, जबकि 23 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. सचिन की कप्तानी में मुंबई टीम एक बार (2010) फाइनल में पहुंची थी, जहां हार मिली थी.
सचिन के अलावा स्टैंड-इन कप्तान भी चुना
मुंबई फ्रेंचाइजी ने सचिन के अलावा हरभजन सिंह को भी स्टैंड-इन कप्तान चुना था. अपनी इसी भूमिका को निभाते हुए भज्जी ने 2012 तक टीम की 30 मुकाबलों में कमान संभाली. इस दौरान टीम को 14 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि 14 में हार का सामना करना पड़ा. दो मैच बेनतीजा रहे.
इस ऑलराउंडर ने भी संभाली थी कमान
साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलाक ने भी 2008 के आईपीएल सीजन में टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के चोटिल होने के बाद 4 मैचों में कप्तानी की थी. पोलाक ने अपनी कप्तानी में टीम को 3 मैच जिताए, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा.
ड्वेन ब्रावो भी एक मैच में कप्तानी कर चुके
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी मुंबई टीम की कमान संभाल चुके हैं. ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी कई सालों तक खेल चुके हैं. मगर उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए एक मैच में कप्तानी और उसमें उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी.
ऑस्ट्रेलियाई चैम्पियन भी संभाल चुके कमान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान रिकी पोंटिंग भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल चुके हैं. उन्होंने 2013 सीजन में मुंबई टीम की 6 मैचों में कप्तानी की थी. इस दौरान टीम को तीन मैचों में हार और तीन में जीत मिली थी. तब उन्हें बीच सीजन में ही कप्तानी से हटा दिया गया. इसके बाद रोहित शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
मुंबई के सबसे सफल कप्तान रहे हैं रोहित
रिकी पोंटिंग के बाद 2013 के बीच सीजन में ही रोहित शर्मा ने मुंबई टीम की कप्तानी संभाली. इसके बाद इसी सीजन में टीम को चैम्पियन भी बना दिया. यहां से रोहित और मुंबई टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 2023 तक अपनी कप्तानी में मुंबई टीम को 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) खिताब जिताया है.
2013 से 2023 तक रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए IPL में 158 मैचों में कप्तानी की. इस दौरान मुंबई टीम को 87 मुकाबलों में जीत दिलाई, जबकि 67 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 4 मैच टाई रहे. मगर अब रोहित के बाद 2024 सीजन में हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी गई है.
पोलार्ड भी संभाल चुके हैं टीम की कमान
रोहित की कप्तानी के दौरान ही उनकी गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड भी टीम की कमान संभाल चुके हैं. स्टैंडइन कप्तान पोलार्ड ने 2014 से 2021 तक 9 मैचों में कप्तानी की. इस दौरान टीम को 5 मैचों में जीत मिली तो 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
सूर्या भी एक मुकाबले में कमान संभाल चुके
रोहित के कप्तान रहते हुए सूर्यकुमार यादव भी मुंबई इंडियंस की कमान संभाल चुके हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में सूर्या ने 2023 में एक मैच में कप्तानी संभाली और अपनी टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि 2024 सीजन के शुरुआती कुछ मुकाबलों से चोट के कारण सूर्या टीम से बाहर रह सकते हैं. मगर अब देखना होगा कि 2024 में हार्दिक पंड्या के अलावा कौन सा खिलाड़ी स्टैंडइन कप्तान बन सकता है.
aajtak.in